Monday, November 19, 2018

आसमान से गिरती दिखाई दी नीले रंग की अजीबोगरीब चीज, कल रात को और जाने इसके बारे में की ये आखिर क्या था|

आसमान से गिरती दिखाई दी नीले रंग की अजीबोगरीब चीज, और जाने क्या थी वो चींजे..

अमेरिका के टैक्सास में आसमान में नीले रंग का चमकती हुई फायरबॉल दिखाई दी. NASA के मुताबिक, गुरुवार की रात को आसमान में उल्का पिंड को देखा गया जो धरती की तरफ तेजी से आ रहा था.

कुछ दिनों पहले आयरलैंड में हवा में उड़ती हुई ऐसी चीज दिखाई दी थी जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था. कुछ लोगों ने उसको यूएफओ तक बता दिया था. इस बार अमेरिका के टैक्सास में आसमान में नीले रंग का चमकती हुई फायरबॉल दिखाई दी. NASAके मुताबिक, गुरुवार की रात को आसमान में उल्का पिंड को देखा गया जो धरती की तरफ तेजी से आ रहा था. रात करीब 9 बजकर 22 मिनट पर आसमान में चकमती हुई चीज दिखी.


चश्मदीद मैरी एन मिरों ने कहा- 'आसमान में एक बहुत बड़ा गोला दिखाई दिया जो नीले रंग में चमक रहा था और धरती की तरफ आ रहा था. ऐसा लग रहा था कि किसी ने स्टार को धरती की तरफ शूट किया हो.' अन्य लोगों ने टैक्सास में धमाके की आवाजें भी सुनीं. The American Meteor Society ने बताया कि टैक्सास के आसमान में फायर बॉल देखे जाने वाली उनके पास करीब 95 रिपोर्ट्स आई हैं. ये वीडियो क्रिसटोफर काटो ने शेयर किया है.


नासा ने बताया कि क्षुद्रग्रह कक्षा से जब पत्थर टूटकर गिरता है तो वायुमंडल के संपर्क में आने से वो आग का गोला बन जाता है. जो उल्का पिंड कहलाता है. नासा ने कंफर्म किया कि टैक्सास में इसे देखा गया है. उनको उस तरफ एक ऑबजेक्ट गिरता दिखा है.
अधिक जानकरी के लिए यंहा विजिट करे www.bhartipeople.com (Special thanks to ABP NEWS and khabr NDTV also credit for please visit here for more information thank you.) please FOLLOW this BHARTI PEOPLE for more Update Thanks for visiting.

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...