Monday, November 19, 2018

Thugs Of Hinduston Box Office Day 11: कितना हुआ कमाई मं 95% की गिरावट| पूरी जानकारी निचे पढ़िए|

Thugs Of Hinduston Box Office Day 11: बॉक्स ऑफिस पर पस्त 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां', कमाई में 95% की गिरावट; कितना हुआ Collection जानिए इसके बारे में..

Thugs Of Hindostan Box Office Report: 50 करोड़ से ज्यादा की बंपर ओपनिंग के बाद दिन-ब-दिन आमिर-अमिताभ की फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई और अब 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो चुकी है.
नई दिल्ली: दीवाली के मौके पर रिलीज हुई महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर मेगा बजट फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs Of Hindostan)' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है. 50 करोड़ से ज्यादा की बंपर ओपनिंग के बाद दिन-ब-दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई और अब 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो चुकी है. बता दें, पहले वीकएंड पर फिल्म ने 100 करोड़ रुपये बटोरे थे, जबकि दूसरे वीकएंड पर 95% की गिरावट के बाद फिल्म महज 5.25 करोड़ रुपये कमा पाई है.


बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों से साफ है कि 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है. फिल्म की कमाई पर नेगेटिव रिव्यू ने भारी असर डाला है. 'जब हैरी मेट सेजल' को छोड़ दिया जाए तो 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' खान्स की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बताई जा रही है. आमिर खान की इस फिल्म के दूसरे हफ्ते का बिजनेस शाहरुख खान की 'फैन' और सलमान खान स्टारर फिल्म 'ट्यूबलाइट' से बुरा रहा है. हालांकि, 'फैन' और 'ट्यूबलाइट' में बड़े स्टार्स थे, पर इनका बजट कम था. लेकिन 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' में बड़े स्टार्स के साथ 300 करोड़ रुपये की लागत लगी, बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर विफल साबित हुई.
आमिर खान, कैटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख स्टारर इस फिल्म ने 11 दिनों में 139.50 करोड़ बटोरे हैं. फिल्म ने पहले हफ्ते 134.25 करोड़ का बिजनेस किया. दूसरे हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल बेहद खराब रहा. 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' ने शुक्रवार को 1.25 करोड़, शनिवार को 1.75 करोड़ और रविवार को 2.25 करोड़ रुपये कमाए. 


'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' में पहली बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आमिर खान (Aamir Khan) की जोड़ी नजर आ रही है, और फिर इस फिल्म पर लगभग 300 करोड़ रु. खर्च किए जाने की बात सामने आई है. हालांकि फिल्म को लेकर अच्छे रिव्यू नहीं आए हैं. बावजूद इसके 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग डे पर कमाई करने वाली फिल्म बताई जा रही है. लेकिन हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की कमाई में बुरी तरह गिरावट आ रही है.
अधिक जानकारी के लिए यंहा विजिट करे, और लेटेस्ट खबर की जानकारी के लिए इसे FOLLOW करे जिसे आपको सारी इनफार्मेशन की जानकारी मिल सके (Special thanks to https://khabar.ndtv.com and also credit goes to this official site visit here for more information ) अगर अपने अभी तक इस BHARTI PEOPLE को follow नहीं किया to अभी तुरंत इसे follow करे जिसे आपको श्री जानकारी मिलती रहे. धन्यवाद| विजिट again.

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...