Thursday, September 6, 2018

धारा 377 के अनुसार सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला| जानिए की अब कोई भी कर सकता है||से...||

धारा 377 के अनुसार सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला| जानिए की अब कोई भी कर सकता है||से...||

इस वीडियो में आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता दें कि आप अगर 18 साल से कम उम्र के हैं तो आप इस वीडियो को ना देखें क्योंकि यह वीडियो सिर्फ वयस्क लोगों के लिए है दोस्तों सुप्रीम कोर्ट के अनुसार से नया अपडेट से निकलकर सामने आ रही है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं दोस्तों पहले क्या था कि अगर समलैंगिक वयस्क आपस में अपनी सहमति से किसी तरह का शारीरिक संबंध बनाते थे तो उन्हें धारा 377 के अनुसार इसे अपराध मानती थी और 10 साल तक की सजा प्रावधान था लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के अनुसार इसे खारिज कर दिया गया है चीफ जस्टिस के नेतृत्व में 5 जजों की बेंच ने फैसला सुनाया है कि अब अगर समलैंगिक वयस्क आपस में शारीरिक संबंध बनाते हैं जैसे कोई पुरुष पुरुष के साथ या फिर कोई महिला महिला के साथ बनाते हैं तो वह अपराध नहीं है लेकिन अगर कोई नाबालिक है तो यह धारा 377 अपराध होगा और सजा पहले के नेतृत्व में सामान रहेगी हम आपको बता दें की यह फैसला 2013 से चलती आ रही थी इसका फैसला 2018 में 6 सितंबर को सुनाया गया अतः इसका मतलब यह नहीं कि अब कोई भी इंसान अपनी मानसिक संतुलन खोजें दोस्तों आप लोगों से गुजारिश है की मानसिक संतुलन का सही संकल्प लेना बहुत जरूरी है इसीलिए इस तरह के ख्यालात किसी के मन में ना आए तो बहुत ही अच्छा होगा क्योंकि हमारा मानसिक सोच ही हमारी भविष्य तय करती है दोस्तों इस वीडियो में इतना ही अगर आपको यह जानकारी पता चल गई हो लाइक करें अपने दोस्तों में शेयर करें और अगर आप नए हैं इस चैनल पर चैनल को सब्सक्राइब करें धन्यवाद.

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...