Friday, September 7, 2018

5 साल से कम उम्र के बच्चे का स्कुल में दाखिला नहीं हो सकता आधार कार्ड के बिना..

5 साल से कम उम्र के बच्चे का स्कुल में दाखिला नहीं हो सकता आधार कार्ड के बिना..


आधार न होने पर एडमिशन से इनकार नहीं कर सकते स्कूल, बच्चों के अधिकार मिलने चाहिए: यूआईडीएआईयूआईडीएआई की तरफ से राज्यों के सचिवों को सर्कुलर जारी किया गया
यूआईडीएआई ने कहा- आधार न होने पर एडमिशन से इनकार की शिकायतें मिलीं

नई दिल्ली. यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने कहा कि आधार न होने की स्थिति में स्कूल बच्चों के एडमिशन से इनकार नहीं कर सकते। अथॉरिटी ने स्पष्ट किया कि इस वजह से इनकार करना अवैध है। 
इस संंबंध में यूआईडीएआई की तरफ से राज्यों के सचिवों को सर्कुलर जारी किया गया। इसके मुताबिक, स्कूलों को सलाह दी गई कि अपने परिसर में आधार बनवाने और अपडेशन के लिए स्पेशल कैंप लगवाएं। इसके लिए स्थानीय बैंकों, पोस्ट ऑफिस, राज्य शिक्षण संस्थान, जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करें। 
आधार बनने तक पहचान के दूसरे माध्यमों का इस्तेमाल करें: यूआईडीएआई ने कहा, "ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें आधार न होने पर बच्चों को एडमिशन देने से इनकार किया जा रहा है। ये तय किया जाना चाहिए कि आधार के अभाव में किसी बच्चे को उसके अधिकार या फायदे से दूर न किया जाए। इस तरह की मनाही अमान्य है। कानून इसकी इजाजत नहीं देता। जब तक बच्चों का आधार नंबर नहीं बनता है, तब तक पहचान तय करने के दूसरे माध्यमों से उन्हें सुविधाएं और अधिकार दिए जाएं।" माना जा रहा है कि अथॉरिटी का ये कदम उन बच्चों और अभिभावकों के लिए काफी राहत भरा है, जिन पर स्कूल एडमिशन के समय आधार नंबर देने का दबाव बना रहे हैं।

DainikBhaskar.com  के द्वरा ये साडी चींजे बताई गई है|


अधिक जानकारी के लिए हमारे youtube channel visit kare: https://www.youtube.com/channel/UCcbqUceZcG05hA2u5hypW3g/videos?disable_polymer=1



No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...