Wednesday, November 4, 2020

NPCIL: ट्रेनी समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 45000 तक स्टाइपेंड पूरी जानकारी पढ़े यंहा पर|

 NPCIL Recruitment 2020 : न्यूक्लियर पाॅवर काॅपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने कई पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं। बता दें कि ये भर्ती स्टिपेण्डियरी ट्रेनी (ST/TM)- ऑपरेटर, मेंटेनर और चालक-सह-पंप ऑपरेटर सह-फायरमैन के रिक्त पदों पर होने जा रही हैं। आवेदन प्रक्रिया आज यानि 03 नवंबर, 2020 से शुरू हो चुकी है। नौकरी से संबंधित पूरी जानकारी जैसे जरूरी योग्यता, चयन प्रक्रिया, कैसे करें आवेदन, पदों का विवरण आदि आपको आगे की स्लाइड्स में दिया जा रहा है। इसके साथ ही आप अब घर बैठे करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी सिर्फ Safalta.com पर।



पदों का विवरण :

पदों का नाम :                                        

स्टिपेण्डियरी ट्रेनी (ST/TM)- ऑपरेटर, मेंटेनर, स्टेनो और चालक-सह-पंप ऑपरेटर-सह-फायरमैन समेत कई अन्य पद     


पदों की संख्या:  206 पद


महत्वपूर्ण तिथियां :

ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 03 नवंबर, 2020

ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 24 नवंबर, 2020


आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25, 27, 28, 30, 32 और 40 वर्ष निर्धारित की गई है। 

शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें। यह पदानुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ें- BEL 2020: अपरेंटिस के कई पदों पर हो रही हैं भर्तियां, स्टाइपेंड भी मिलेगा

वेतनमान : 16000 रुपये प्रतिमाह से लेकर 44,900 रुपये तक


ऐसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in के माध्यम से 03 नवंबर से लेकर 24 नवंबर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

नौकरी का स्थान : कोटा, राजस्थान


आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। (Apply Online)


No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...