Thursday, November 12, 2020

LIC की सबसे बड़ी और नई पालिसी जल्दी कराओ नहीं तो पछताओगे बहोत, अभी अभी, बड़ी जानकारी|

 एलआईसी (LIC)न्यू मनी बैक प्लान जल्दी करो पालिसी



LIC Money Back Plan : सार्वजनिक क्षेत्र की इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India- LIC) एक ऐसी कंपनी है, जो ग्राहकों को बीमा और निवेश के लिए कई तरह का विकल्प मुहैया कराती है. एलआईसी की ज्यादातर पॉलिसी लोगों को पसंद भी आती है, क्योंकि सरकारी कंपनी होने की वजह से ग्राहकों को इस पर अन्य कंपनियों के मुकाबले ज्यादा भरोसा है. अगर आप भी इस बीमा कंपनी में कम पैसा खर्च करने के बाद बेहतरीन रिटर्न पाना चाहते हैं, आपकी यह मंशा भी पूरी हो सकती है. एलआईसी ने LIC न्यू मनी बैक पॉलिसी (LIC New Money Back Policy) एक नया प्लान लॉन्च किया है, जिसमें आप कम पैसा खर्च करने के बाद बेहतर रिटर्न पा सकते हैं. आइए, जानते हैं एलआईसी के इस नए प्लान की खासियत के बारे में...


हर पांच साल में मिलती है मनी बैक की सुविधा


LIC न्यू मनी बैक पॉलिसी प्लान की खासियत ये है कि बीमा कराने वाले को हर साल 5 साल में मनी बैक, मैच्योरिटी के समय बेहतर रिटर्न और टैक्स इंश्योरेंस बेनिफिट भी मिलता है. LIC मनी बैक प्लान एक नॉन लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है, जिसमें गारंटीड रिटर्न और बोनस मिलता है. इस प्लान को लेने के समय आपको 20 साल और 25 साल तक के निवेश के लिए 2 विकल्प मिलेंगे.


Dhanteras 2020 : बाजार में खरीदने जा रहे हैं सोने या चांदी का सिक्का, तो ऐसे करें असली-नकली की पहचान


160 रुपये के रोजाना निवेश पर 25 साल में मिलेंगे 23 लाख रुपये


यह पॉलिसी पूरी तरह से टैक्स फ्री पॉलिसी है. इसके साथ ही, इसके ब्याज, प्रीमियम पेमेंट और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इस प्लान में अगर आप 25 साल तक हर दिन 160 रुपये निवेश करते हैं, तो 25 साल बाद आपको 23 लाख रुपये तक मिलेंगे.


PM Bharat Rojgar Yojana : दिवाली से पहले सरकार ने की 12 राहत पैकेज की घोषणा, नौकरी-पेशा से लेकर छोटे-बड़े कारोबारियों को फायदा


कब-कब मिलेगा मनी बैक


LIC के मुताबिक, इस प्लान को 13 साल से लेकर 50 साल तक का कोई व्यक्ति ले सकता है. इस प्लान में हर 5वें साल, 10वें साल, 15वें साल और 20वें साल पर 15-20 फीसदी मनी बैक मिलेगा, लेकिन यह तभी होगा जब आपके प्रीमियम का कम से कम 10 फीसदी पैसा जमा हो जाएगा. इसके साथ ही, मैच्योरिटी पर निवेशकों को बोननस का लाभ भी दिया जाएगा. कुल 10 लाख रुपये के इस प्लान में एक्सिडेंटल डेथ का लाभ भी मिलेगा.


(Credit : सभी जानकारी प्रभात खबर - के ऑफिसियल साईट से लिए गया है, अध्गिक जानकारी के लिए यंहा विजिट करे|)

2 comments:

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...