Saturday, October 10, 2020

यहां निकली हैं 1500 नौकरियां, आठवीं पास कर सकते हैं आवेदन पूरी जानकारी इस विडियो में है|

यहां निकली हैं 1500 नौकरियां, आठवीं पास कर सकते हैं आवेदन

 


आठवीं पास अभ्यर्थियों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने करीब 1500 स्किल्ड और अनस्किल्ड व्यक्तियों के लिए विभिन्न पदों पर नौकरियां निकाली हैं। सबसे खास बात है कि जिन व्यक्तियों के पास दो साल का अनुभव है, उनको इन नौकरियों पर सीधे भर्ती किया जाएगा। वहीं, जिनके पास कोई जॉब अनुभव नहीं है, उनको ट्रेनिंग के बाद नियुक्ति मिलेगी। आइए इन नौकरियों के बारे में विस्तार से जानते हैं


जिन व्यक्तियों के पास आईआईटी डिप्लोमा है, वो भी इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। BECIL की इन नौकरियों में अभ्यर्थियों को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी। अनुभव वाले व्यक्तियों की सीधी भर्ती होगी और फ्रेशर्स को ट्रेनिंग के बाद नियुक्ति मिलेगी। इन नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट beciljobs.com पर एक बार आधिकारिक अधिसूचना जरूर देखें।


इन नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवदेन की आखिरी तारीख 20 अक्तूबर है। इन नौकरियों के तहत सहायक लाइनमैन, इलेक्ट्रीशियन, एसएसओ, लाइनमैन व टीजी 2 इलेक्ट्रिकल आदि पदों पर भर्तियां होंगी। जनरल व ओबीसी उम्मीदवार 500 रुपये के आवेदन शुल्क के साथ इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जबकि, एससी व एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है, जो कि 250 रुपये आवेदन शुल्क के साथ इन नौकरियों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।


महत्वपूर्ण जानकारी

आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत-  5 अक्तूबर, 2020

आवेदन की आखिरी तारीख- 20 अक्तूबर, 2020


जॉब डिटेल

स्किल्ड मैनपावर- 1000 पद

अनस्किल्ड मैनपावर-  500 पद

(सभी जानकारियाँ अमरउजाला के ऑफिसियल साईट पर उपलब्ध है जन्हा से साड़ी जानकारी ली गई हैwww.amarujala.com)

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...