Thursday, December 13, 2018

Mukesh Ambani-Nita Ambani कि प्यार की कहानी: जब रेड लाइट पर मुकेश अंबानी ने नीता को किया फिर से प्रपोज़,

Mukesh Ambani-Nita Ambani कि प्यार की कहानी: जब रेड लाइट पर मुकेश अंबानी ने नीता को किया फिर से प्रपोज़, कहा- "जब तक तुम जवाब नहीं दोगी, मैं गाड़ी नहीं चलाऊंगा" और फिर जो हुआ..

Mukesh Ambani-Nita Ambani Love Story: धीरूभाई अंबानी ने जब पहली बार नीता के घर पर फोन किया तब उन्होंने फोन उठाकर धीरूभाई से कहा 'मैं एलिजाबेथ टेलर बात कर रही हूं',
नई दिल्ली: Mukesh Ambani-Nita Ambani Love Story: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी (Isha Ambani Wedding) पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई. (देखें ईशा अंबानी की शादी का पूरा वेडिंग एल्बम) इस शादी में बॉलीवुड स्टार्स से कई ए-लिस्ट सेलिब्रिटिज़ तक शामिल हुए. शादी के कई खूबसूरत लहमे वीडियो में कैद हुए वहीं, ईशा और आनंद की लव स्टोरी के चर्चे भी रहे. जी हां, ईशा अंबानी को आनंद ने घुटने पर बैठकर महाराष्ट्र के महाबलेश्वरम में प्रपोज किया था. उसके बाद मई 2018 में एक निजी समारोह में अंबानी और पीरामल परिवार ने इन दोनों के रिश्‍ते को स्‍वीकारा था.

लेकिन सिर्फ ईशा अंबानी और आनंद पीरामल ही नहीं बल्कि अंबानी परिवार के मुख्य सदस्य मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लव स्टोरी भी कम नही है. जी हां, मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी से शादी के लिए हां करवाने के लिए रेड लाइट पर अपनी कार रोक नीता से कहा कि "क्या तुम मुझसे शादी करोगी?..."जब तक तुम जवाब नहीं दोगी, तब तक मैं गाड़ी नहीं चलाऊंगा." ये बात सुन नीता अंबानी के चेहरे पर हल्की मुस्कान आई और उन्होंने कहा "येस...आई विल...आई विल. यहां शुरू से पढ़ें ये पूरी मज़ेदार लव स्टोरी.
भरतनाट्यम एक्सपर्ट हैं नीता अंबानी
नीता गुजरात के ऐसे परिवार से हैं जहां संगीत और नृत्य को बहुत पसंद किया जाता है. उनकी मम्मी पूर्णिमा दलाल शास्त्रीय नृत्य में एक्सपर्ट थीं. नीता ने बचपन से ही क्लासिकल डांस सीखा.

बुलेट ट्रेन के मामले में फिर से हुआ बड़ा झमेला जानिए इसके बारे में..पूरी जानकारी..





नीता को धीरूभाई अंबानी का फोन : 
एक बार नीता अंबानी बिड़ला हाउस में डांस प्रोग्राम में भरतनाट्यम नृत्य पेश कर रही थीं. वहीं, धीरूभाई अंबानी ने उन्हें देखा और देखते ही मुकेश अंबानी के लिए पसंद कर लिया. डांस के बाद धीरूभाई ने नीता के घर पर बात की.

नीता ने कहा मैं हूं एलिज़ाबेथ टेलर:-
धीरूभाई अंबानी ने जब पहली बार नीता के घर पर फोन किया तब उन्होंने ही फोन उठाया. इस दौरान धीरूभाई ने अपनी परिचय दिया...लेकिन जवाब में नीता ने कहा कि 'मैं एलिजाबेथ टेलर बात कर रही हूं', क्योंकि नीता को लगा था उन्हें कोई ऐसे ही परेशान करने के लिए फोन कर रहा है, इतना बड़ा बिज़नेसमैन उन्हें क्यों फोन करेगा!
शादी के लिए नीता ने रखी एक शर्त :-
मुकेश अंबानी और नीता की शादी की बातें जब चल रही थीं तब नीता पढ़ाई कर रही थीं. वो चाहती थीं कि पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें और फिर शादी करें. उन्होंने इस इच्छा के बारे में मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई को बताया भी था.

Top-100 Best Place to Work: क्या नौकरी के लिए Facebook अब Best नहीं रहा.. जानिए पूरी जानकारी..


टिप्पणियांट्रैफिक सिग्नल पर किया पहली बार प्रपोज़:-
रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के नीता को फोन के बाद दोनों की शादी की बात आगे बढ़ी और फिर मुकेश अंबानी और नीता की मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा. एक बार नीता और मुकेश कार से मुंबई के पेडर रोड से निकल रहे थे. शाम का वक्त था, नीता अपनी पढ़ाई और शादी को लेकर असमंजस में थीं कि अचानक मुकेश अंबानी ने कार रोकी और नीता से कहा कि "क्या तुम मुझसे शादी करोगी?..."जब तक तुम जवाब नहीं दोगी, तब तक मैं गाड़ी नहीं चलाऊंगा." माहौल ऐसा था कि नीता अंबानी के चेहरे पर हल्की मुस्कान, पीछे रेड लाइट पर खड़ी गाड़ियों का शोर और मुकेश का यह सवाल...तब नीता ने अपना जवाब हां में दिया और कहा "येस...आई विल...आई विल.(Source & Credit goes to https://khabar.ndtv.com/ please visit for more Update)
अधिक जानकारी के लिए यंहा विजिट करे: (HOME, Private Job, Government Job, Health, Today) और साथ ही इसे FOLLOW करे: धन्यवाद.. BHARTI PEOPLE 

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...