Saturday, December 8, 2018

ऑस्‍ट्रेलिया के पहले कप्‍तान स्‍टीव वॉ बोले, विराट कोहली सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं और पढ़े..

ऑस्‍ट्रेलिया के पहले कप्‍तान स्‍टीव वॉ बोले, विराट कोहली सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं 
सिवाय इस एक रिकॉर्ड के...
विराट इस समय जिस तरह की बल्‍लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि वे सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे.


टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय अपनी हर पारी के साथ रिकॉर्डों का अंबार लगाते जा रहे हैं. विराट इस समय जिस तरह की बल्‍लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि वे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 100 इंटरनेशनल शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे. विराट इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में 62 शतक अपने नाम कर चुके हैं, इसमें 24 टेस्‍ट और 38 वनडे शतक शामिल हैं. विराट ने अपनी बल्‍लेबाजी से दुनियाभर में प्रशंसक बनाए हैं. कई दिग्‍गज पूर्व क्रिकेटर भी उनकी बल्‍लेबाजी की प्रशंसा कर चुके हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान स्‍टीव वॉ (Steve Waugh) भी विराट कोहली के बल्‍लेबाजी कौशल के कायल हैं. स्‍टीव वॉ का मानना है कि विराट क्रिकेट के एक रिकॉर्ड को छोड़कर सारे रिकॉर्ड (All Records) को अपने नाम कर सकते हैं. उन्‍होंने कहा कि क्रिकेट के सर्वकालीन महान बल्‍लेबाज माने जाने वाले सर डॉन ब्रेडमैन (Don Bradman) के टेस्‍ट क्रिकेट के 99.99 के औसत के अलावा सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे.


'सीनियर' वॉ (स्‍टीव)  ने क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया से चर्चा के दौरान यह विचार व्‍यक्‍त किए. उन्‍होंने कहा कि विराट में खेल को लेकर गजब का जुनून और रन बनाने की भूख हैं. उनकी फिटनेस, लगातार बेहतर करने की उनकी इच्‍छा और क्रिकेट को खेलने की उनकी इच्‍छाशक्ति गजब की है. वे पूरे जुनून के साथ क्रिकेट खेलने पर यकीन रखते हैं. मुझे लगता कि यदि वे (विराट) गंभीर रूप से घायल नहीं होते तो सर डॉन ब्रेडमैन के औसत को छोड़कर क्रिकेट से जुड़े सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे. गौरतलब है कि ब्रेडमैन अपने करियर की आखिरी टेस्‍ट पारी में 0 पर आउट हो गए थे. इस कारण वे टेस्‍ट क्रिकेट में 100 के परफेक्‍ट बल्‍लेबाजी औसत हासिल नहीं कर पाए थे.


5 नवंबर, सोमवार को 30 साल पूरे करने वाले विराट के बारे में कहा जाता है कि वे सभी फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज हैं. जनवरी 2016 से उन्‍होंने 7824 रन बनाए हैं जो कि दुनियाभर में सर्वोच्‍च हैं. इंग्‍लैंड के जो रूट 6371 रन के साथ इस मामले में दूसरे स्‍थान पर हैं. वनडे इंटरनेशनल में अपने 34 शतकों में से 28 विराट कोहली ने पिछले दो साल से अधिक समय में जड़े हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के प्रतिबंधित क्रिकेटर डेविड वॉर्नर और भारत के रोहित शर्मा इस मामले में दूसरे स्‍थान पर हैं, इन्‍होंने जनवरी 2016 से 16-16 शतक जमाए हैं.
(Credit & Source goes to https://khabar.ndtv.com/ official site please visit for more) also visit for more update Today, Government job, Private Job, Health, Home and follow this official site BHARTI PEOPLE Thank You..

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...