Thursday, December 20, 2018

चार दिन में कर लीजिए पेट्रोल पंप के लिए आवेदन, वर्ना चूक जाएंगे बड़ा मौका निचे पढ़िए पूरी जानकारी..

चार दिन में कर लीजिए पेट्रोल पंप के लिए आवेदन, वर्ना चूक जाएंगे बड़ा मौका निचे पढ़िए पूरी जानकारी..
अगर आप भी अपना खुद का पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं, तो फिर अभी सुनहरा मौका है। हालांकि अब इसका आवेदन करने के लिए केवल चार दिन बचे हैं। सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने इसके लिए ऑफर निकाल रखा है, जिसके तहत आवेदन की आखिरी तारीख 24 दिसंबर है। इस हिसाब से अब आवेदन करने के लिए केवल चार दिन शेष रह गए हैं।  यहां पर करना होगा आवेदन


तीनों तेल कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने मिलकर के एक वेबसाइट www.petrolpumpdealerchayan.in बनाई है, जहां पर आवेदन किया जा सकता है। इससे न केवल आपकी कमाई बढ़ेगी बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार का अवसर मिलेगा।

इन जगह के लिए कर सकते हैं आवेदन:-

हालांकि लोग पूरे देश के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप अपनी मर्जी के हिसाब से शहरी या फिर ग्रामीण क्षेत्र को चुन सकते हैं। कंपनियों ने डिपॉजिट राशि के नियम में भी काफी बदलाव किया है। हालांकि आपको कम से कम 12 लाख और अधिकतम 50 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
पहले था यह नियम:-
पूर्व नियमों के मुताबिक पेट्रोल पंप के लिए आवेदन करने वाले के पास बैंक डिपॉजिट में 25 लाख रुपये होना जरूरी था। वहीं ग्रामीण इलाकों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए 12 लाख रुपये होना जरूरी था। तेल कंपनियों ने अब से इस नियम को बदल दिया है।अब जमीन का मालिकाना हक नहीं रखने वाले भी जमीन लीज पर लेकर आवेदन कर सकते हैं।

सारा प्रोसेस ऑनलाइन:-

अब से सारा प्रोसेस ऑनलाइन कर दिया है, जिससे सभी लोगों को पूरी जानकारी मिलती रहेगी। इसके साथ ही कपंनियां इसका ड्रॉ भी ऑनलाइन करेंगी। ड्रॉ में निकले सफल आवेदकों से सिक्युरिटी डिपॉजिट के तहत 10 फीसदी राशि जमा कराई जाएगी।


इस वेबसाइट पर करना होगा आवेदन:-
तेल कंपनियों ने संयुक्त तौर पर एक वेबसाइट बनाई है।
https://www.petrolpumpdealerchayan.in/applicant-register पर जाकर के लोग पेट्रोल पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन करते वक्त आवेदक को अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और पैन कार्ड नंबर देना जरूरी है।
इसके बाद आवेदक के मोबाइल पर एक ओटीपी कोड आएगा।
ओटीपी कोड सबमिट करते ही आवेदक रजिस्टर्ड हो जाएगा।
आवेदक वेबसाइट पर ही अपने शहर, गांव या फिर कस्बे में पेट्रोल पंप के लिए सीधे आवेदन कर सकते हैं।
आप जिस कंपनी का पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं, उसके बारे में भी बताना होगा।
राज्य और मंडल अनुसार तेल कंपनियों ने आवेदन मांगे हैं।
इसके बाकी का प्रोसेस संबंधित मंडल कार्यालय द्वारा किया जाएगा। (Source & Credit Amarujala)


(अधिक जानकारी के लिए यंहा विजिट करे: सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी, टुडे, Home) साथ ही Follow करे BHARTI PEOPLE को धन्यवाद !!

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...