Friday, December 14, 2018

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का नाम का एलन हुआ: यंहा है 4 नेता जानिए कौन है आगे पूरी जानकारी..

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान आज : रेस में ये 4 नेता, भूपेश बघेल सबसे आगे और जानिए क्या हाल है यंहा..
छत्तीसगढ़  में कांग्रेस शनिवार यानी आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक है. जिसमें राज्य के अगले मुख्यमंत्री की घोषणा की जाएगी. पार्टी के एक नेता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़  में कांग्रेस शनिवार यानी आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक है. जिसमें राज्य के अगले मुख्यमंत्री की घोषणा की जाएगी. पार्टी के एक नेता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. प्रदेश कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रदेश इकाई के चार वरिष्ठ नेताओं- टी एस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू, भूपेश बघेल और चरणदास महंत के साथ मुलाकात की और उनके साथ बातचीत की.   देव और बघेल इस शीर्ष पद के लिए रेस में आगे बताये जा रहे हैं.


प्रवक्ता ने बताया कि चारों नेता शनिवार को एक विशेष विमान से पर्यवेक्षक मल्लिर्काजुन खड़गे, पार्टी के राज्य प्रभारी पी एल पुनिया के साथ रायपुर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी जिस दौरान मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें हासिल हुई हैं. इसी के साथ राज्य में भाजपा का 15 साल का शासन खत्म हो गया.
कौन-कौन हैं दावेदार


ताम्रध्‍वज साहू (Tamradhwaj Sahu) :-
ताम्रध्‍वज साहू कांग्रेस के सांसद हैं. वह पार्टी में ओबीसी चेहरे के तौर पर देखे जाते हैं. दुर्ग ग्रामीण सीट से साहू इस को मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है.
भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) :-
भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जाने-पहचाने चेहरे हैं. वह पाटन सीट से विधायक हैं और वहां से उनकी जीत तय है. हालांकि उनका नाम सीडी कांड में भी आया था.
चरण दास महंत (charan das mahant) :-
चरणदास महंत सक्ती विधानसभा सीट से जीत तय है. मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में से एक हैं.


त्रिभुनेश्वर शरण सिंहदेव (TS Singhdeo) :-
मौजूदा विधानसभा चुनाव में विपक्ष के नेता हैं. टीएस बाबा के नाम से जाने जाते हैं. सरगुजा के राज परिवार से संबंध रखते हैं (Source & credit goes to https://khabar.ndtv.com please visit this site for more update) और अधिक जानकारी के लिए यंहा विजिट करे (Today News, Government Job, Private Job, HOME,) also follow this Official site BHARTI PEOPLE Thank You Visit again..

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...