Monday, December 24, 2018

देश के करीब 22,000 करोड़ रुपए लेकर फरार तीनों भगोड़े कई लग्जरी कारों के मालिक, देखें तस्वीरें..

देश के करीब 22,000 करोड़ रुपए लेकर फरार तीनों भगोड़े कई लग्जरी कारों के मालिक, देखें तस्वीरें..
भारत के सबसे बड़े तीन भगोड़े कारोबारी विजय माल्या, ललित मोदी और नीरव मोदी का किस्सा किसी से छुपा नहीं है। 62 वर्षीय माल्या पर करीब 9,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है, वहीं नीरव मोदी पीएनबी के 13000 करोड़ रुपये घोटाले के मुख्य आरोपी हैं।

हालांकि, पिछले साल अप्रैल में प्रत्यर्पण वॉरंट पर गिरफ्तारी के बाद से माल्या जमानत पर बाहर हैं। फिलहाल, इनके वकील अदालत में कई तरह की दलीलें पेश कर रहे हैं। खैर, आज आपको हम बताने जा रहे हैं कि कानून के द्वारा घेरे जाने पर इन भगोड़ो ने कौन-सी कारें पीछे छोड़ी हैं।


Rolls-Royce Ghost 
माल्या की सबसे महंगी कारों में रॉल्स रॉयस घोस्ट कार शुमार थी। जिसकी कीमत करीब 5.25 से लेकर 5.65 करोड़ रुपए है। यह कार सुपर लग्जरी श्रेणी में आती है जो केवल 4.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पर पहुंच जाती है। इस कार में माल्या को कई बार देखा गया। बता दें, माल्या की यह कार मात्र 2.42 करोड़ रूपए में नीलाम हुई थी।
Rolls Royce Phantom
रॉल्स रॉयस फैंटम माल्या की सबसे महंगी कार थी। जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ रूपए है। इस कार को 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ने में 6 सेकेंड से भी कम का समय लगता है। इस लाजवाब कार में 6.6-लीटर 12वी  इंजन दिया गया है। जो 453 बीएचपी का पावर और 720 एनएम का टॉर्क देता जनरेट करता है। कार के इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
Maserati Quattroporte
बिग बॉस शो से बॉलीवुड में इंट्री करने वाली सनी लियोन की भी पसंदीदा कार मासेराती है। कार की कीमत 1.4 करोड़ रुपये है। माल्या के पास पहले जेनरेशन की Quattroporte थी। जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रूपए है। बता दें, माल्या की यह कार करीब 37 लाख रूपए में नीलाम हुई थी।
Mercedes-Benz S-Class
माल्या के पास मर्सिडीज की सबसे लग्जरी स्पोर्ट कार है। इस कार की कीमत भारत में 8 से 9  करोड़ रुपए के बीच है। कार की खासियत यह है कि यह एक बुलेट प्रुफ कार भी है। इसमें 12वी का पेट्रोल इंजन लगा है जो 530 बीएचपी का पावर और 830 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।


Rolls Royce Ghost
नीरव मादी के पास भी Rolls Royce Ghost कार मौजूद थी। इस कार की कीमत 5.25 से लेकर 5.65 करोड़ रुपए है। यह कार सुपर लग्जरी श्रेणी में आती है जो केवल 4.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पर पहुंच जाती है। इसमें 420 किलोवाट का हार्सपावर इंजन लगा हुआ है।
Porsche Panamera
इस लग्जरी कार की कीमत 1.93 करोड़ से लेकर 2.5 करोड़ रुपए के बीच है। इसमें 404 से लेकर 405 हॉर्सपावर का इंजन लगा हुआ है। कार 10.75 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है।
Mercedes-Benz CLS-Class
1 करोड़ की कीमत में उपलब्ध यह कार नीरव मोदी के पास थी। हालांकि अब बाजार में इसका नया मॉडल आ चुका है। इस कार में 2143-सीसी टर्बोचार्ज डीजल इंजन दिया गया है।
BMW 7-Series 760 Li
ललित मोदी को कई बार बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज कार में देखा गया। भारत में बिकने वाली सबसे लग्जरी कार में से एक है। उनके पास इस सीरीज के दो मॉडल 760 Li मॉडल था।  कार में 6 लीटर का V12 पेट्रोल इंजन दिया गया है,जो 540 बीएचपी की पावर और 760 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है।


Mercedes Benz S-Class
ललित मोदी के पास भी मर्सिडीज की सबसे लग्जरी स्पोर्ट कार थी। ललित के पास इसका S350 CDI वेरिएंट था। इस कार में 3-लीटर का वी6 टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। भारत में इस कार की कीमत 1.33 करोड़ रूपए है।(Source & credit goes to Amarujala)

Visit for more update information please Click here( Government job, private Job, Today, Home) with Follow this official Site BHARTI PEOPLE Thank You visit again. 

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...