Saturday, December 8, 2018

2.0 Box Office Collection 10 वें दिन : रजनीकांत की 'Robot 2.0' बन गई देश की सबसे बड़ी दुसरी फिल्म. अबतक कमाए इतने करोड़..

2.0 Box Office Collection 10 वें दिन : रजनीकांत की 'Robot 2.0' देश की बनी दूसरी सबसे बड़ी फिल्म, अभी तक कमाए इतने करोड़..

साउथ के सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म 'Robot 2.0' कमाई के मामले में कई रिकॉर्डतोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डाले हैं.

(Also Read This : ऑस्‍ट्रेलिया के पहले कप्‍तान स्‍टीव वॉ बोले, विराट कोहली सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं और पढ़े..")

नई दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म 'Robot 2.0' कमाई के मामले में कई रिकॉर्डतोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डाले हैं. विलेन की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की यह सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है. हालांकि वह '2.0' फिल्म में लीड रोल में नहीं हैं, लेकिन फिर भी उनकी अन्य फिल्मों के मुकाबले इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक '2.0' फिल्म ने शनिवार को सिर्फ हिंदी वर्जन ने 9.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म 'Enthiran 2.0' ने दसवें दिन (2.0 Box Office Collection Day 10) तक सिर्फ हिंदी वर्जन से 152.25 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डाला है. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को लगभग 60 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली.

"also Read This (Top-100 Best Place to Work: क्या नौकरी के लिए Facebook अब Best नहीं रहा.. जानिए पूरी जानकारी..")



रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म ने धाकड़ कमाई करते हुए अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है. कई फॉर्मेट में रिलीज होने वाली फिल्म '2.0' ने रजनीकांत के अन्य फिल्मों के मुताबिक सबसे ज्यादा कमाई कर चुकी है. रजनीकांत की फ्लॉप फिल्म 'काला' (Kaala) और लिंगा (Linga) ने भारत में क्रमश: 120 और 100 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था, जबकि सिर्फ '2.0' और 'कबाली' ने ही 200 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया है.


'Enthiran 2.0' ने ग्रॉस कमाई के मामले में 'बाहुबली-द कन्क्लूजन' (Bahubali - The Conclusion) के बाद दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. भारत में सभी भाषाओं के कलेक्शन को मिलाकर शुक्रवार तक फिल्म ने लगभग 319 करोड़ की कमाई कर चुकी है. रोजाना की कमाई को देखते हुए एक अनुमान के मुताबिक वीकेंड के मौके पर शनिवार को फिल्म ने करीब ग्रॉस कमाई में 12 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया होगा.


रजनीकांत (Rajinikanth) -अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की जुगलबंदी वाली इस फिल्म ने न सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस (2.0 Box Office Collection) पर अपना करिश्मा दिखाया है बल्कि दुनिया के कई देशो में भी कमाई के ये नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. रजनीकांत की '2.0 (Robot 2.0)' ने दुनिया भर में 500 करोड़ रु. की ग्रॉस कमाई कर ली है और अब नजर 600 करोड़ की तरफ है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म इस वीकेंड पर यह आंकड़ा छू सकती है. हैरतअंगेज टेक्नोलॉजी और एक्शन से भरपूर '2.0' को शंकर ने डायरेक्ट किया है. '2.0' चीन में 56,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही है, इस तरह इसकी कमाई में आने वाले समय में तगड़ा उछाल देखने को मिलेगा.(Source and credit goes to https://khabar.ndtv.com visit for more update) also you can visit hare for more (Today , Home , Government job , Private JOb , Health ) with Follow this official site BHARTI PEOPLE Thank You visit again..

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...