Tuesday, November 20, 2018

WhatsApp टिप्स: मैसेज भेजकर किसी ने कर दिया डिलीट, फिर जानिए कैसे पढ़ सकते है उसे फिर से !

WhatsApp टिप्स: मैसेज भेजकर किसी ने कर दिया डिलीट, इस ट्रिक से पढ़ें

 WhatsApp में कुछ दिन पहले एक फीचर आया है जिसकी मदद से लोग भेजे हुए मैसेज को भी डिलीट कर देते हैं। इसके बाद दोनों तरह से मैसेज डिलीट हो जाता है। व्हाट्सऐप के इस फीचर का नाम Delete for everyone है। वैसे आपको बता दें कि यदि आपको मैसेज भेजकर किसी ने डिलीट कर दिया है तो भी एक ट्रिक की मदद से आप डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं। आइए जानते हैं।
सबसे पहले आपको बता दें कि Delete for everyone के इस नए फीचर में दो पार्ट्स हैं। पहला डिलीट फॉर मी और दूसरा डिलीट फॉर एवरीवन। पर्सनल चैट में इस फीचर का इस्तेमाल करके आप मैसेज को डिलीट कर सकते हैं, हालांकि यह मैसेज डिलीट का काम आपको मैसेज भेजने के 1.30 घंटे के भीतर ही करना होगा, इसके बाद मैसेज डिलीट नहीं होगा।


 ( यह भि पढ़े ' आधार कार्ड में Address बदलना है तो आप बहोत आसानी से इसे EDIT कर सकते है, जानिए कैसे..

इस फीचर का इस्तेमाल आप ग्रुप चैट में भी कर सकते हैं। अब सवाल यह है कि व्हाट्सऐप पर किसी दोस्त ने आपको मैसेज भेजा और डिलीट कर दिया तो उसे कैसे पढ़ा जाए? चलिए हम आपको इसके लिए एक ट्रिक बताते हैं।
सबसे पहले आपको बता दें कि इसके लिए आपको गूगल प्ले-स्टोर से Notification History नाम का एक ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद जब भी व्हाट्सऐप पर कोई मैसेज मिलेगा तो इस ऐप के जरिए आपको नोटिफिकेशन मिलेगा और वह मैसेज लॉग फॉर्मेट में दिखेगा। इस ऐप को सेटिंग्स में जाकर आपको एक्सेस देना पड़ेगा।

लॉग पर टैप करके आप मैसेज को पढ़ सकते हैं, लेकिन लंबे मैसेज होने पर यह भी हो सकता है कि आपको पूरा मैसेज दिखाई ना दे, लेकिन आपको फिर भी पता चल जाएगा कि मैसेज किस संबंध में था। इस ऐप का फायदा यह है कि अगर आपके किसी दोस्त ने मैसेज भेजा और डिलीट कर दिया तो भी इस ऐप के जरिए आप मैसेज को देख सकेंगे।

(यह भि पढ़े "  SBI ने पेंशनधारकों को दिये निर्देश, 30 नवंबर तक जमा कर दें लाइफ सर्टिफिकेट, नहीं तो हो सकती है समस्या. पूरी जानकारी पढ़िए|)

अधिक जानकारी के लिए यंहा विजिट करे: CLICK On ('Source & Credit' आल्सो credit goes to Click विजिट फॉर more update) अगर आपने अभी तक इस OFFICIAL site को FOLLOW नही किया है to अभी तुरंत इसे Follow करे और यह भि पढ़े  "जियो पॉर्न बैन' कि वजह से "सोशल मीडिया" में हुआ हंगामा, आपने तो हमारी जीने की वजह ही छीन ली |" 
धन्यवाद विजिट again.

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...