Saturday, November 17, 2018

WhatsApp यूजर के लिए बड़ी खबर, आपका WhatsApp private Data चोरी हो रही है, जल्दी करे ये काम|

WhatsApp यूजर के लिए बड़ी खबर, डेटा बचाना है तो अभी करें ये काम

दुनिया का सबसे पॉपुलर ऐप WhatsApp तो आप सभी इस्तेमाल करते ही होंगे। आज का लेख खासतौर से उन सभी यूजर्स के लिए है जिन्होंने अभी तक Facebook के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का डेटा Google ड्राइव पर बैकअप नहीं लिया है। हाल ही में WhatsApp ने यूजर्स को चेताया है कि बैकअप जो एक साल से अपडेट नहीं हुआ वह गूगल ड्राइव से अपने आप डिलीट हो जाएगा। व्हाट्सऐप ने डेटा डिलीट करना शुरू कर दिया है, यदि अभी आपका डेटा डिलीट नहीं हुआ है तो अभी भी आपके पास एक मौका है। आप अभी अपने WhatsApp डेटा का बैकअप अपडेट कर लें।
याद करा दें कि फेसबुक के इस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने पिछले साल अगस्त में Google के साथ एक समझौता किया था। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह समझौता WhatsApp यूजर्स का डेटा गूगल ड्राइव क्लाउड सर्विस में स्टोर रखने से संबंधित था। ऐसा करने के पीछे का उद्देश्य यह था कि फोन बदलने की स्थिति में यूजर अपने नए फोन पर आसानी से Google ड्राइव से बैकअप को रिलोड कर सकें। WhatsApp का यह बड़ा कदम उन यूजर्स को चिंता में डाल सकता है जिन्होंने डेटा का बैकअप अभी तक नहीं लिया है।


याद करा दें कि हाल ही में यह बात सामने आई थी कि सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp फॉरवर्ड प्रिव्यू फीचर की टेस्टिंग कर रही है। इसका मतलब यह हुआ कि व्हाट्सऐप यूजर को अब टेक्स्ट, इमेज, GIF, वीडियो या अन्य कंटेंट एक से ज्यादा यूजर को भेजने से पहले एक और स्टेप को फॉलो करना होगा। इस स्टेप को जोड़ने के बाद यूजर लिस्ट में अन्य यूजर को जोड़ने और हटाने जैसे कई बातों के बारे में पुन: विचार कर पाएंगे।

WhatsApp में डेटा बैकअप लेने का आसान तरीका
अगर आपने भी अभी तक डेटा का बैकअप नहीं लिया है तो आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से आप इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सऐप ऐप को खोलना है। ऊपर दाहिनी तरफ दिखाई दे रहे तीन डॉट पर क्लिक कर सेटिंग्स में जाएं। सेटिंग्स में चैट्स विकल्प का चुनाव कर चैट बैकअप पर क्लिक कीजिए।

अधिक जानकारी के लिए यंहा विजिट kare www.bhartipeople.com (Special thanks to https://gadgets.ndtv.com) also all credit goes to this official site https://gadgets.ndtv.com visit for more Update thank you. अगर अपने अभी तक इस Bharti-People को Follow करे धन्यवाद विजिट again. थैंक यू.

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...