Friday, November 16, 2018

इस भारतीय ने तोड़ा विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, बनीं नई 'Run Machine' पूरी जानकारी पढ़िए ||

इस भारतीय ने तोड़ा विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, बनीं नई 'Run Machine'

Women's World T20 में भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. हरमनप्रीत कौर (HarmanPreet Kaur) और मिताली राज (Mithali Raj) जैसे दिग्गज खिलाड़ी वेस्टइंडीज में झंडे गाड़ रहे हैं.

Women's World T20 में भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. लगातार तीन मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने से सिर्फ दो कदम दूर है. हर कोई भारतीय महिला टीम को बहुत सपोर्ट कर रहा है. भारतीय टीम भी शानदार परफॉर्म कर रही है. हरमनप्रीत कौर (HarmanPreet Kaur) और मिताली राज (Mithali Raj) जैसे दिग्गज खिलाड़ी वेस्टइंडीज में झंडे गाड़ रहे हैं. इसी बीच मिताली राज ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसके आगे विराट कोहली और रोहित शर्मा भी पीछे छूट गए हैं. टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मिताली राज नंबर वन पर आ गई हैं. इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.


मिताली राज ने टी20 में अब तक 2283 रन बनाए हैं. वहीं रोहित शर्मा ने 2207 रन जड़े हैं जो दूसरे स्थान पर हैं. वहीं विराट कोहली 2102 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं. मिताली राज ने धड़ाधड़ पारी खेलकर बता दिया कि वो भी मर्दों से कम नहीं है. रोहित और विराट कोहली अभी करियर के टॉप पर हैं. इसी बीच मिताली ने टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उनको पीछे छोड़ दिया है और वो टी-20 की नई रन मशीन बन गई हैं.


वर्ल्ड कप टी-20 के पिछले तीन मुकाबलों में मिताली राज ने दो अर्धशतक जड़े हैं. जो उन्होंने ऐसे समय जड़े जब टीम इंडिया को बड़े स्कोर की जरूरत थी. एक तरफ जहां खिलाड़ी आउट हो रहे थे तो वो चट्टान के समान खड़ी थीं. तीसरे मुकाबले में उनको मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया है. मिताली अब तक दो मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड ले चुकी हैं. वहीं पहली टी-20 में शतक बनाने वाली हरमनप्रीत कौर को अवॉर्ड मिला था.
अधिक जानकारी के लिए यंहा विजिट करे Click On and Special to https://khabar.ndtv.com/  also credit goes to this khabarndtv official site.

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...