Wednesday, November 21, 2018

फेसबुक पर आया पहली बार शानदार Remove For Everyone फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल,पढ़िए पूरी जानकारी !

फेसबुक पर आया Remove For Everyone फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

फेसबुक के Remove for Everyone फीचर का ऐसे कर सकते हैं उपयोग।

मल्टीमीडिया डेस्क। इन दिनों फेसबुक और व्हाट्सएप पर एक के बाद एक नए फीचर्स आ रहे हैं। इन्हीं में से एक है Remove for Everyone फीचर। सोशल नेटवर्किंग साइट ने यह फीचर अपने मैसेंजर प्लेटफॉर्म पर पेश किया था। इस फीचर के तहत किसी भी मैसेज को भेजने के बाद डिलीट किया जा सकता है।

पहले फेज में इस फीचर को कोलंबिया, बोलिविया, पोलैंड और लिथोआनिया जैसे देशों में पेश किया गया है। इस फीचर को एंड्रॉइड और iOS यूजर्स इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें यूजर्स को 10 मिनट की लिमिट दी जाएगी। इस लिमिट के अंदर ही यूजर्स मैसेज को डिलीट कर पाएंगे। यहां हम आपको इस फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं।
इसके लिए सबसे पहले यूजर्स को मैसेंजर ऐप डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद चैट विंडो पर जाकर आपको उस चैट पर जाना होगा जिसका मैसेज आप डिलीट करना चाहते हैं।
- इसके बाद उस मैसेज को सेलेक्ट करें जिसे आपको डिलीट करना है। इसके लिए आपको मैसेज को टैप कर होल्ड करना होगा।


- अब आपको Remove विकल्प पर टैप करना होगा। इसके बाद एक मैसेज पॉपअप होगा जिसमें Delete for Everyone और Delete for you लिखा होगा। इसमें से आपको Delete for Everyone पर टैप करना होगा।

("यह भि पढ़े: WhatsApp टिप्स: मैसेज भेजकर किसी ने कर दिया डिलीट, इस ट्रिक से पढ़ें")

- इससे मैसेज डिलीट हो जाएगा। लेकिन ध्यान रहे कि अगर मैसेज भेजने का समय 10 मिनट से ऊपर हो जाता है तो आप उस मैसेज को डिलीट नहीं कर पाएंगे।
- इससे पहले वॉट्सऐप ने Delete for Everyone फीचर में अपडेट किया था। वॉट्सऐप से मैसेज डिलीट करने के समय को बढ़ाकर 13 घंटे 8 मिनट और 16 सेकेंड कर दिया है।


- WABetaInfo के मुताबिक, इस नए अपडेट में अगर यूजर किसी मैसेज को डिलीट करता है तो रिसीपिंट को एक रिवोक रिक्वेस्ट भेजी जाएगी। अगर वो दिए गए समय यानी 13 घंटे 8 मिनट और 16 सेकेंड में उसे अप्रूव नहीं करता है तो मैसेज डिलीट नहीं होगा।("Source & credit visit फॉर more")
(" अधिक जानकारी के लिए यंहा विजिट करे HOME ')
BHARTI PEOPLE को अभीFOLLOW करे और जीतिए gadgets ETC. from OFFICIAL SITE

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...