Sunday, November 11, 2018

INDW vs PAKW महिला क्रिकेट में भारत ने फिर से रचा एक इतिहास पूरी जानकारी पढ़िए.

INDW vs PAKW महिला क्रिकेट में भारत ने फिर से रचा एक इतिहास जानकर हैरान हो जाएँगे|

INDW vs PAKW: भारत की पाकिस्तान पर 7 विकेट से जीत, मिताली राज के 56 रन
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें अब तक 10 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. इसमें आठ बार भारत ने तो दो बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है
गुयाना: विंडीज में खेले जा रहे छठे महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप बी के मुकाबले में पूर्व कप्तान मिताली राज (56 रन, 47 गेंद, 7 चौके) की अर्धशतकीय पारी की बदलौत भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए बिस्मा मारूफ (53 रन) और  निदा डार (52) की उम्दा बैटिंग की बदौलत 20 ओवरों के कोटे में 7 विकेट पर 133 रन बनाए.
पाकिस्तान ने वैसे तो सात विकेट पर कुल 135 रन बनाए लेकिन उसके बल्लेबाजों द्वारा डेंजर एरिया में दौड़ने के कारण उसके खाते से दो रन घटा दिए गए. इस कारण टीम स्कोरबोर्ड पर 133 रन लगा पाई. जवाब में भारत ने 19 ओवरों में 3 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिलकर लिया. मिताली राज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.


विकेट पतन: 73-1 (स्मृति, 9.3), 101-2 (रॉड्रिगुएज, 14.5), 126-3 (मिताली, 17.4)

इससे पहले भारत से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद पाकिस्तान बिस्माह मारूफ (54) और निदा डार (52) के अर्धशतकों से भारत के सामने जीत के लिए 134 रन का लक्ष्य रखा. पाकिस्तान न ेअपने तीन विकेट सातवें ओवर में ही 30 रन पर गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद चौथे विकेट के लिए मारूफ और डार ने 94 रन की साझेदारी को पाकिस्तान को 133 रनों तक पहुंचाने में मदद की.


टी-20 में मारूफ ने सातवां अर्धशतक लगााया. उन्होंने 49 गेंदों पर चार चौके लगाए, तो वहीं निदा ने 35 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों से करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया. इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद आयशा जफर (0), कप्तान जवेरिया खान (17), आलिया रियाज (4) और ओमैमा सोहेल (3) ज्यादा कुछ नहीं कर पाई. पाकिस्तान ने अंतिम चार ओवरों में 29 रन जोड़े और चार विकेट गंवाए. भारत के लिए पूनम यादव और डायलन हेमलता ने दो-दो जबकि अंरूधती रॉय ने एक विकेट झटके


विकेट पतन: 0-1 (आयशा, 0.6), 10-2 (ओमैमा, 3.3), 30-3 (जावेरिया, 6.2), 124-4 (मारूफ, 18.1), 130-5 (डार, 18.3), 134-6 (अलिया, 19.3), 134-7 (सना, 19.5)

भारत ने अपने दूसरे मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भरत ने इस मैच के लिए अपनी इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.दोनों टीमें इस प्रकार रहीं:

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर),  जेमिमा रॉड्रिगेज, डायलन हेमलता, वेदा कृष्णामूर्ति, मिथाली राज, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, पूनम यादव और अरुंधति रेड्डी

पाकिस्तान: जावेरिया खान (कप्तान), नाहिदा खान, आयशा जफर, ओमैमा सोहैल, बिस्माह मरूफ, निदा डार, अलिया रियाज, सना मीर, दियाना बेग, सिदरा नवाज (विकेटकीपर) और अनम अमीन
अधिक जानकारी के लिए यंहा विजिट करे click on and also credit goes & taken article from https://khabar.ndtv.com and please visit here for update. Thank You special thanks to khabrndtv official site. Thank You.

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...