Wednesday, November 21, 2018

IND vs AUS: ससुराल में शिखर का धमाल, विराट कोहली को पीछे छोड़ बनाया ये रिकॉर्ड, यंहा पूरी जानकारी पढ़िए..

IND vs AUS: ससुराल में शिखर का धमाल, विराट कोहली को पीछे छोड़ बनाया ये रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच पहला टी-20 मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला गया. जहां टीम इंडिया के सामने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 174 रन का टारगेट दिया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच पहला टी-20 मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को चार रन की हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के सामने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 174 रन का टारगेट था, लेकिन वह निर्धारित 17 ओवर में 169 रन ही बना सके. इस मैच में भारत के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 76 रन की शानदार  पारी खेली. इस पारी के दौरान धवन ने ऑस्ट्रेलिया में एक खास रिकॉर्ड भी बना डाला है. उन्होंने इस साल टी-20 में सबसे ज्यादा रन जड़े हैं. शिखर धवन की ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली आयशा से शादी हुई है. ऐसे में ट्विटर पर लोग इसे 'धवन का ससुराल में धमाल.' कह रहे हैं.


शिखर धवन इस साल टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शिखर धवन का नाम टॉप पर हैं. 2016 में विराट कोहली ने 641 रन बनाए थे. धवन ने विराट कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2018 में अब तक 646 रन बना लिए हैं. 2018 में टी20 इंटरनेशनल में अब तक फखर जमां ने 576 रन,रोहित शर्मा ने 567 रन, बाबर आजम ने 563 रन, मोहम्मद शहजाद ने 520 रन, एरॉन फिंच ने 503 रन और कॉलिन मुनरो ने 500 रन बनाए हैं.(' Also Read " Jio के तरफ से बड़ा offers सभी लोगों के लिए ")      Click 'HOME' 

स्‍बेन के गाबा मैदान पर भारत के कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीता और ऑस्‍ट्रेलिया को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. ऑस्‍ट्रेलिया ने डासी शॉर्ट का विकेट तो जल्‍द गंवा दिया लेकिन इसके बाद एरोन फिंच और क्रिस लिन ने दूसरे विकेट के लिए तेजी से 40 रन की साझेदारी कर डाली.


इस दौरान लिन ने ज्‍यादा आक्रामक तेवर दिखाते हुए चार छक्‍के लगाए. इन दोनों बल्‍लेबाजों के आउट होने के बाद मैक्‍सवेल और स्‍टोइनिस ने स्‍कोर तेजी से बढ़ाने की जिम्‍मेदारी उठाई. मैक्‍सवेल ने इस दौरान क्रुणाल पंड्या को लगातार तीन छक्‍के लगाए और टीम को 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
अधिक जानकारी के लिए यंहा विजिट करे: ClickOn (Source & credit and visit फॉर more Update)
please FOLLOW थिस official site BHARTI PEOPLE and Click On HOME to get all latest information Thank You.

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...