Friday, November 30, 2018

CISF Recruitment 2018: असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के 519 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करे अप्लाई..पूरी जानकारी..

CISF Recruitment 2018: असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के 519 पदों पर निकली वैकेंसी,

 ग्रेजुएट्स ऐसे करें आवेदन:-
CISF ने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली हैं. कुल 519 पदों पर भर्ती होनी है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
नई दिल्ली:- CISF Recruitment 2018: सीआईएसएफ (CISF) ने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली हैं. कुल 519 पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों पर ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है. उम्मीदवारों का चयन लिखित, शारीरिक और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें.


पद का नाम :-
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (Assistant Sub Inspector)

कुल पदों की संख्या :-
519 पद

योग्यता :-
आवेदन करने वाले उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.

उम्र सीमा :- 
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.


इस आधार पर होगा चयन:-
उम्मीदवारों को चयन लिखित, शारीरिक और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा.

ऐसे करें आवेदन :-
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार CISF की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. ( https://www.cisf.gov.in/ )
- वेबसाइट पर दिए गए recruitment के ऑप्शन पर जाए.
- अब असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के नोटिफिकेशन पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें.


- अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरकर अपने जोन के डीईआईजी को भेजे, जैसे डीआईजी (NZ-1), न्यू दिल्ली, डीआईजी (साउथ जोन) चेन्नई, डीआईजी (वेस्ट जोन-1) मुम्बई, डीआईजी (ईस्ट जोन) पटना, डीआईजी (साउथ ईस्ट जोन) कोलकाता...

अधिक जानकरी के लिए यंहा विजिट करे: HOME ,अगर आप चाहे तो यंहा विजिट कर सकते है.. (" प्राइवेट नौकरी , सरकारी नौकरी , Health-Problem , Today Big News") साथ ही BHARTI PEOPLE को FOLLOW कर सकते..

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...