Wednesday, November 21, 2018

Box Office: '2.0' ने रिलीज के पहले हासिल किए 125 करोड़, रिकॉर्ड कलेक्शन ! भारत का सबसे बड़ी फिल्म,..

Box Office: '2.0' ने रिलीज के पहले हासिल किए 125 करोड़, रिकॉर्ड कलेक्शन !

Box Office prediction 2point0 : भारत की सबसे महंगी फिल्म, जिसकी लागत करीब छह सौ करोड़ बताई जा रही है।
रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर '2.0' ने रिलीज के पहले ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना दिया है। 29 नवंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म को प्री-रिलीज थिएट्रिकल एडवांस के रूप में करीब 125 करोड़ रुपए मिले हैं। आज तक किसी तमिल फिल्म को इतनी बड़ी रकम हासिल नहीं हुई है। बल्कि यह पहली कॉलीवुड फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। भारत की यह सबसे महंगी फिल्म है, जिसकी लागत करीब छह सौ करोड़ बताई जा रही है। तमिल, तेलुगु और हिंदी में इसे रिलीज किया गया है। यह पहली भारतीय फिल्म है जो पूरी तरह से 3डी फॉर्मेट में शूट हुई है।



बता दें कि फिल्म :'2.0' का बहुप्रतिक्षित ट्रेलर 3 नवंबर को लॉन्च हुआ था। इस ट्रेलर को देखना ही अपने एक अनुभव है। भव्य इवेंट में इस लॉन्च करते हुए निर्माताओं ने दावा किया कि तकनीक के मामले में यह फिल्म भारतीय सिने इतिहास में माइलस्टोन है। यह भारत की पहली फिल्म है जिसमें 4D साउंड टेक्नोलॉजी का उपयोग हुआ है। (यह भि पढ़े:' सलमान खान को मिला जन से मारने कि धमकी")
शंकर के निर्देशन में बनी रही रोबोट/इंधीरन का ये सीक्वल पिछले दो साल साल से चर्चा में है। फिल्म में जिस इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड का वीएफएक्स इस्तेमाल किया जा रहा है, सिर्फ उसी पर करीब 75 मिलियन डॉलर का खर्च आया है। जानकारी के मुताबिक फिल्म की कुल लागत अब 600 करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है। अपने बजट के कारण फिल्म 2.0 भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बन चुकी है। फिल्म को तमिल और हिंदी में रिलीज़ के बाद दस भाषाओं में भी डब होगी। हिंदी 2.0 को करण जौहर और अनिल थडानी (रवीना टंडन के पति) की कंपनी रिलीज़ करेगी।


इससे पहले निर्देशक एस शंकर ने फिल्म में अक्षय कुमार भूमिका के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि लोग अक्षय के बारे में जो सोच रहे हैं वैसा उनका किरदार नहीं है। शंकर ने बताया कि जो लोग इस बात की कयास लगा रहे हैं कि अक्षय कुमार इस फिल्म में एक क्रोमैन ( कौवा-मानव) की भूमिका निभा रहे हैं, वह निराधार है। भारतीय सिनेमा की सबसे अधिक लागत वाली फिल्म यानि रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' का टीज़र जब पिछले दिनों गणेश चतुर्थी के मौके पर जारी किया गया तो उसे करोड़ों लोगों ने देखा।


अधिक जानकारी के लिए यंहा विजिट करे: click on ('Source & credit to This official Site' Click ON) for more get information please FOLLOW this official Site www.bhartipeople.com Thanks for visiting here.

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...