Thursday, November 15, 2018

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के भिड़े मास्टर हो गए है बेरोजगार, जानिए इसकी पूरी कहानी|

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के भिड़े मास्टर पर गिरी गाज, क्या हो जाएंगे बेरोजगार

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की गोकुलधाम सोसाइटी (Gokuldham Society) के सेक्रेटरी और ट्यूशन टीचर भिड़े पर गाज गिरने वाली है.
नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' की गोकुलधाम सोसाइटी (Gokuldham Society) के सेक्रेटरी और ट्यूशन टीचर भिड़े पर गाज गिरने वाली है. टेक्नोलॉजी की मार उनकी टीचिंग पर पड़ने वाली है और वे इसकी वजह से बेरोजगार भी हो सकते हैं. दीवाली के बाद गोकुलधाम सोसाइटी में पहला दिन है. सुविचार बोर्ड पर लिखा है कि हरेक को खुद को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए और हर किसी को खुद को नए अविष्कारों व टेक्नोलॉजी से अपडेट रखना चाहिए.


'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' में हर मैसेज का एक मतलब होता है, और यह मैसेज भी बेवजह नहीं है. भिड़े की ट्यूशन क्लास चल रही है, लेकिन उनका एक छात्र समीर ( व्रुतांश उपाध्याय ) हर समय अपने मोबाइल फोन पर ही लगा रहता है. इस वजह से उसके नंबर खराब होते जा रहे हैं. भिड़े के समझाने के बावजूद समीर उनकी बात नहीं मानता. अंत में तंग आकर भिड़े उसके ट्यूशन की फीस लौटने उसके माता पिता के पास जाते हैं तो वे पैसा लेने से मना कर  देते हैं. भिड़े अब बहुत चिंतित है. उसे लगता है कि एक अध्यापक के रूप में वो असफल रहा है.


'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' में टप्पू भिड़े को समझता है कि वह समीर को मोबाइल के सकारात्मक प्रयोग की तरफ क्यों नहीं प्रेरित करता ? पढ़ने लिखने के लिए बहुत सारे ऐप आ गए हैं और समीर उसमें से किसी का भी इस्तेमाल करके अपने ग्रेड्स को ठीक कर  सकता है. क्या करेगा भिड़े? क्या ऐप के आने से भिड़े की ट्यूशन क्लास पर असर पड़ेगा? वाकई अगर सभी छात्र ऐप के सहारे पढ़ाई करेंगे तो भिड़े का क्या होगा. बेशक भिड़े का जो भी हो लेकिन 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' के फैन्स को भरपूर मजा आने वाला है.
अधिक जानकारी के लिए यंहा विजिट करे Click On Special credit goes to https://khabar.ndtv.com please visit for more Update Thank You.

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...