Wednesday, November 14, 2018

राहत: फिर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए सभी राज्यों में क्या है रूपए/लीटर? आज का नया अपडेट| पूरी जानकारी|

राहत: फिर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, आने वाले दिनों में और घट सकते हैं दाम

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत चार अक्टूबर के बाद करीब 21 डॉलर प्रति बैरल कम हुई है. ऐसे में जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत और कम हो सकती है.
पेट्रोल और डीजल की कीमत एक दिन स्थिर रहने के बाद गुरुवार को फिर कम हुई है. इससे लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी. दिवाली के बाद छह दिन लगातार पेट्रोल और डीजल के भाव घटाए गए थे. इसके बाद बुधवार को इनकी कीमत में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला. बता दें, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत चार अक्टूबर के बाद करीब 21 डॉलर प्रति बैरल कम हुई है. ऐसे में जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत और कम हो सकती है.


गुरुवार को दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल के दाम 15 पैसे, मुंबई में 14 पैसे और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर कम हुए. वहीं डीजल की कीमत दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में 11 पैसे प्रति लीटर कम हुई. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 77.28 रुपए, कोलकाता में 79.21 रुपए, मुंबई में 82.80 रुपए और चेन्नई में 80.26 प्रति लीटर दर्ज किए गए. वहीं डीजल की कीमत देखी जाए तो दिल्ली में 72.09 रुपए, कोलकाता में 73.95 रुपए, मुंबई में 75.53 रुपये और चेन्नई में 76.19 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर जनवरी डिलीवरी ब्रेंट क्रूड अनुबंध गुरुवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 65.84 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था. वहीं नायमैक्स में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई का दिसंबर अनुबंध 0.53 फीसदी की कीमजोरी के साथ 55.95 डॉलर प्रति बैरल पर था. पिछले महीने ब्रेंट क्रूड का दाम 86 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया था. वहीं, डब्ल्यूटीआई भी 76 डॉलर से उंचे स्तर पर चला गया था.


घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर बुधवार को नवंबर डिलीवरी कच्चा तेल अनुबंध 3,968 रुपये प्रति बैरल तक लुढ़क गया था, हालांकि बाद में थोड़ी रिकवरी के बाद पिछले सत्र के मुकाबले 23 रुपये की कमजोरी के साथ 4,080 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ. अक्टूबर में एमसीएक्स पर कच्चे तेल का भाव 5,600 रुपये प्रति बैरल तक चला गया था, जिसके बाद कीमतों 1,600 रुपये प्रति बैरल से ज्यादा की गिरावट आई है.
FOR MORE GET INFORMATION PLEASE VISIT HERE and also credit with Special Thanks to https://khabar.ndtv.com , Please visit here for more Update Thank You.
और दोस्तों इस official Site ko अभी Follow करे जिसे आप साडी जानकारी को पढ़ सके| धन्यवाद|

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...