Monday, November 19, 2018

'जियो पॉर्न बैन' कि वजह से "सोशल मीडिया" में हुआ हंगामा, आपने तो हमारी जीने की वजह ही छीन ली |

जियो पॉर्न बैन: सोशल मीडिया ने कहा- आपने तो हमारी जीने की वजह ही छीन ली..
रिलायंस जियो ने कोर्ट के आदेश के बाद अपने नेटवर्क पर पॉर्न और अश्लील वीडियो वाली वेबसाइट्स को बंद कर दिया है। जियो यूजर्स अब अपने फोन में अश्लील वीडियो नहीं देख पा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जियो ने पॉर्न वेबसाइट्स पर इसलिए बैन लगाई है क्योंकि लोग फ्री डाटा का गलत इस्तेमाल कर रहे थे, हालांकि जियो ने अभी तक आधिकारिक तौर अपने नेटवर्क पर पॉर्न साइट के बैन करने की पुष्टि नहीं की है।

("भारत में PORN site बंद करने से क्या परभाव पड़ा है आम जनता पर जानिए इसके बार में पूरी जानकारी")



फिर वहीं JIO नेटवर्क पर पॉर्न बैन होने के बाद सोशल मीडिया पर एक अलग ही तरह की लड़ाई चल रही है। Social Media पर कई तरह से कैप्शन वाले फोटो शेयर हो रहे हैं, कई लोग कह रहे हैं कि जियो ने शानदार फैसला लिया है, वहीं कई लोग इस फैसले के मजे ले रहे हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं सोशल मीडिया पर।


बता दें कि ऐसा ही आदेश साल 2015 में जारी हुआ था जब मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने डॉट को 857 पॉर्न वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया था।

("और भि इनफार्मेशन जानने के लिए यंहा click करे")
(Source taken and credit please visit for more news click on )
अधिक जानकारी के लिए यंहा इस ऑफिसियल site को follow करे और अपडेट रहने के लिए इस www.bhartipeople.com को विजिट करे,()

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...