Deepika-Ranveer Wedding: रणवीर सिंह पर खूब जंची शेरवानी, दीपिका पादुकोण ने काली छतरी से छिपाया चेहरा
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से कोंकणी रीति-रिवाज से मुताबिक बुधवार को इटली के लेक कोमो पर बने विला डेल बालबियानेलो में शादी कर ली है. आज जोड़ी पारंपरिक आनंद कारज समारोह में शादी करेंगी. रणवीर-दीपिका ने अपनी शादी (Deepika-Ranveer Wedding) को बेहद प्राइवेट रखने की कोशिश की, बावजूद इसके वेडिंग की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मीडिया से बचने के लिए रणवीर-दीपिका को काली छतरी का सहारा लेना पड़ा.
दीपिका-रणवीर अपनी शादी को प्राइवेट रखना चाहते थे. लेकिन पापाराजी ने ऐसा होने नहीं दिया. एक खास वीडियो में कुछ लोग बोट से दीपिका-रणवीर की शादी को कवर करने पहुंचे और इन्हें देख दीपिका-रणवीर ने अपना चेहरा काली छतरी से छिपा लिया.
एक अन्य तस्वीर में दूल्हे बने रणवीर सिंह व्हाइट रंग की शेरवानी में जच रहे हैं. बता दें, रणवीर और दीपिका दोनों ने ही डिजाइनर सब्यासाची के आउटफिट्स पहने थे.
हालांकि, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की तरफ से कोई भी ऑफिशियल तस्वीर या वीडियो शेयर नहीं किया गया. कई मीडिया हाउसेस ने मौके पर तस्वीरें कैप्चर करने की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह से सफल नहीं हो पाए.
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने 40 मेहमानों की मौजूदगी में शादी की. इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने के लिए दर्शक बेताब हैं, लेकिन दोनों समारोह को निजी बनाने की कोशिश कर रहे हैं. जानकारों ने आईएएनएस को बताया कि कड़े सुरक्षा निर्देशों और लोगों के कमरों के बाहर मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देने के कारण प्रशंसक अपने चहेते कलाकारों की शादी से जुड़े कार्यक्रमों की झलक नहीं देख पा रहे हैं.
for more get information please Visit here and special Thanks for to https://khabar.ndtv.com/ and also credit goes to this site you can also visit here for more Update.
No comments:
Post a Comment