Monday, November 12, 2018

'केदारनाथ' का ट्रेलर रिलीज, क्या प्रकृति के कहर से बच पाएंगे सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत?पूरी जानकारी पढ़िए|

'केदारनाथ' का ट्रेलर रिलीज, क्या प्रकृति केकहर से बच पाएंगे सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत?

Kedarnath Trailer: सारा अली खान (25) की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' एक मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की की लव-स्टोरी पर आधारित है.
नई दिल्ली: सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' के टीजर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया. अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर (Kedarnath Trailer) रिलीज किया है, जो एक मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की की लव-स्टोरी पर आधारित है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) फिल्म में केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को पीठ पर ले जानें वाले सेवक का किरदार निभा रहे हैं, जबकि फिल्म में सारा अली खान केदारनाथ दर्शन के लिए जाती हैं. मंदिर जाते वक्त इनके बीच में प्यार पनपता है और ये शादी करना चाहते हैं. लेकिन अलग-अलग धर्म होने की वजह से सारा के पिता इस शादी के लिए तैयार नहीं होते.


सारा और सुशांत एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं. लेकिन दोनों का संगम इनके परिवार को मंजूर नहीं. इसपर सारा के पिता कहते हैं कि 'अगर प्रलय भी आ जाए तब भी यह संगम नहीं होगा.' यह सुन सारा बोलती हैं- 'जाप करूंगी, दिन-रात करूंगी कि प्रलय आ जाए.' भगवान उनकी बात सुन लेते हैं और केदारनाथ पर जल प्रलय आ जाता है.
उत्तराखंड के खूबसूरत स्थानों को दर्शाते हुए फिल्म के ट्रेलर में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की केमिस्ट्री देखने लायक है. पवित्र स्थान प्रकोप से बच नहीं पाता और बाढ़ में डूब जाता है जिसके बाद एक पिथू और एक तीर्थयात्री की प्रेम कहानी प्रकृति के क्रोध का सामना करती है, हालांकि केदारनाथ के ट्रेलर में 'प्यार' सब चीज को नजरअंदाज कर सब पर हावी होते हुए नजर आ रहा है.


इससे पहले, फिल्म के टीजर और गानों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था
केदारनाथ पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म 'केदारनाथ' एक शाश्वत प्रेम कहानी है, यह प्यार और धर्म, जुनून और आध्यात्मिकता का एक शक्तिशाली संयोजन है. जून 2013 में शहर में आई इस बाढ़ में एक हजार से अधिक लोगों ने अपनी जान गवा दी थी और इसी दमदार बैकड्रॉप पर यह फिल्म आधारित है.


'केदारनाथ' के साथ सारा अली खान बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही है, वही रोनी स्क्रूवाला और अभिषेक कपूर के साथ सुशांत सिंह राजपूत 2013 में आई फिल्म 'काई पो चे' के बाद दूसरी बार एक साथ सहयोग कर रहे है. अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होगी.
(Releasing in cinemas on 7th December 2018
Directed By: Abhishek Kapoor
Produced By: Ronnie Screwvala & Pragya Kapoor
Co-Produced By: Abhishek Kapoor & Abhishek Nayyar
Story: Abhishek Kapoor & Kanika Dhillon
Sceenplay & Dialogue: Kanika Dhillon
Music: Amit Trivedi
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
DOP: Tushar Kanti Ray
Action Director: Dave Judge & Sunil Rodrigues
Editor: Chandan Arora
Background Score: Hitesh Sonik
Sound Designer: Allwin Rego & Sanjay Maurya)

अधिक जानकारी के लिए यंहा विजिट करे: click on (Special Thanks to https://khabar.ndtv.com and credit ,for Article goes to khabarndtv visit for more update) Thank You. visit again.

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...