Monday, November 19, 2018

आधार कार्ड में Address बदलना है तो आप बहोत आसानी से इसे EDIT कर सकते है, जानिए कैसे..

आधार कार्ड में Address बदलना है तो आप बहोत आसानी से इसे EDIT कर सकते है, "ONLINE तरीका से"
आधार कार्ड आजकल बहुत जरूरी हो गया है। कुछ दिन पहले तक सिम कार्ड लेने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत थी, हालांकि अब इस अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है लेकिन बैंक, राशन और रसोई गैस आदि से जुड़े कई काम आज भी आधार के बिना अधूरे हैं। कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने अपना आधार कार्ड बहुत पहले बनवाया होगा लेकिन अब एड्रेस बदल जाने के कारण उन्हें परेशानी होने लगी है तो चलिए आज हम आपको आधार कार्ड में एड्रेस बदलने का ऑनलाइन तरीका बताते हैं।
सबसे पहले आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा होगा और इसके बाद Aadhaar Online Services के विकल्प में से Aadhaar Update सेक्शन में जाना है और Address Update Request (Online) पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने एक नया टैब खुल जाएगा जिसमें कुछ निर्देशों के साथ अपडेट एड्रेस का विकल्प मिलेगा। एड्रेस अपडेट के लिए सबसे जरूरी यह है कि आपके पास वो नंबर मौजूद होना चाहिए जो आपके आधार कार्ड के साथ जुड़ा है, क्योंकि उसी नंबर पर अपडेट के लिए ओटीपी आएगा।
अब सामने आए टैब में अपडेट एड्रेस के विकल्प पर क्लिक करें और अपना आधार कार्ड नंबर डालकर लॉगिन करें। अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) मिलेगा।
अब ओटीपी डालकर आगे बढ़ें और डाटा अपडेट रिक्वेस्ट (Data Update Request) पर क्लिक करें। अब आपको एड्रेस वाले विकल्प पर क्लिक करें। अब आपके सामने Aadhaar Update का ऑप्शन मिलेगा। अब अपने हिसाब से अपना नया पता अपडेट करें और सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट विकल्प पर क्लिक करें। (

'जियो पॉर्न बैन' कि वजह से "सोशल मीडिया" में हुआ हंगामा, आपने तो हमारी जीने की वजह ही छीन ली |

Read Full Details)

डाटा अपडेट रिक्वेस्ट के बाद आपके कुछ दस्तावेज भी देने होंगे जिनमें पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, बैंक पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट पासबुक, राशन कार्ड और वोटर कार्ड आदि शामिल हैं। इन दस्तावेजों पर आपको हस्ताक्षर भी करने होंगे और उनकी फोटो कॉपी अपलोड करनी होगी। बता दें कि आपको कोई एक ही दस्तावेज देना होगा।


इसके बाद अपने पास के बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर को चुनें और रिक्वेस्ट सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर प्राप्त होगा। इस नंबर की मदद से आप रिक्वेस्ट की एकनॉलेजमेंट कॉपी डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे। रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद कुछ दिन बाद आपका नया पता अपडेट हो जाएगा और आपको ई-मेल या मोबाइल नंबर पर नोटिफिकेशन मिलेगा।
अधिक जानकारी के लिए यंहा आप विजिट कर सकते है,(Source एंड credit) अगर अपने अभी तक इस official site को FOLLOW करे जिसे आपको साडी जानकारी का UPDATE मिल सके |
विजिट again.. www.bhartipeople.com.

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...