Friday, November 2, 2018

96 उम्र की महिला बनी, पुरे State में टॉपर | और इसका सम्मान State CM ने कि, कौन है ये?

96 की उम्र में बच्चों के बीच दादी ने दी परीक्षा, कभी नहीं गईं स्कूल फिर भी बनीं टॉपर

96 वर्षीय कार्तियानी अम्मा (Karthyayani Amma) ने केरल में साक्षरता परीक्षा (Literacy Test) में 98 प्रतिशत लाकर टॉप किया.,
ख़बर न्यूज़ डेस्क, Updated: 1 नवम्बर, 2018 3:24 PM
नई दिल्ली: पढ़ाई करने की कोई उम्र नहीं होती. इसका सही उदाहरण पेश किया है केरल की कार्तियानी अम्मा ने. 96 वर्षीय कार्तियानी अम्मा (Karthyayani Amma) ने केरल में साक्षरता परीक्षा (Literacy Test) में 98 प्रतिशत लाकर टॉप किया. उन्होंने 5 स्तरों- कक्षा IV, VII, X, XI, और XII में आयोजित परीक्षा में टॉप किया. बता दें, अम्मा कभी स्कूल नहीं गई हैं. फिर भी उन्होंने टॉप कर लोगों को हैरान कर दिया. उनके अलावा 42 हजार बच्चों ने भी परीक्षा पास की. 



अम्मा अब तक चौथी कक्षा के बराबर पढ़ाई कर चुकी हैं. लेकिन वो 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई करना चाहती हैं. उसके बाद वो कंप्यूटर भी सीखना चाहती हैं. उन्होंने कहा- 10वीं तक पढ़ाई करने के बाद मैं कंप्यूटर सीखना चाहती हूं. खाली समय में मैं कंप्यूटर चलाउंगी और टाइपिंग करूंगी. जब मुझे पढ़ाई करना चाहिए था तब मैं नहीं कर पाई. लेकिन खुशी है कि अब पढ़ाई पूरी कर रही हूं.' कार्तियानी अम्मा 96 की उम्र में भी स्वस्थ हैं, कुछ भी हो लेकिन दिन में दो बार चाय पीना नहीं भूलती हैं.

अधिक जानकारी के लिए यंहा विजिट करे Click On & Special Thanks for https://khabar.ndtv.com And also credit goes for that Thank You. Please Visit again...
Thanks for visiting and please visit for new Update.. Thank You.   www.bhartipeople.com

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...