Friday, November 30, 2018

दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाई अभिनेता राजपाल यादव को 3 महीने की सजा, पुलिस ने लिया हिरासत में, यंहा पूरी जानकारी पढ़े..

दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाई अभिनेता राजपाल यादव को 3 महीने की सजा, पुलिस ने लिया हिरासत में,

दिल्ली हाईकोर्ट ने अभिनेता राजपाल यादव (Rajpal Yadav) को 3 महीने की सजा सुनाई है. कोर्ट ने उन्हें 5 करोड़ रुपये का लोन न चुकाने के मामले में यह सजा सुनाई है
नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने अभिनेता राजपाल यादव (Rajpal Yadav) को 3 महीने की सजा सुनाई है. कोर्ट ने उन्हें 5 करोड़ रुपये का लोन न चुकाने के मामले में यह सजा सुनाई है. दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा सजा सुनाने के तुरंत बाद ही राजपाल यादव (Rajpal Yadav) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आपको बता दें कि राजपाल यादव और उनकी पत्नी राधा ने साल 2010 में अपनी फिल्म 'अता पता लापता' के लिए यह लोन लिया था.

( Click करे: 2.0 Box Office Collection Day 1: रजनीकांत-अक्षय कुमार की 'Robot 2.0' ने पहलेऔर दुसरे दिन कमाए इतने करोड़,)



आपको बता दें कि पिछले दिनों इसी मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने राजपाल यादव (Rajpal Yadav) पर 1.60 करोड़ रु. प्रति मामला जुर्माना लगाया था और 6 महीने कैद की सजा सुनाई थी. अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव की पत्नी राधा पर भी 10 लाख रुपये प्रति केस जुर्माना लगाया था. दोनों को चेक बाउंस से जुड़े सात मामलों में यह सजा सुनाई गई . इस तरह उन्हें लगभग 11.20 करोड़ रु. बतौर जुर्माना चुकाना होगा. हालांकि सजा सुनाए जाने के तुरंत बाद ही उन्हें जमानत मिल गई थी.

( पूरा पढ़े: "प्रेगनेंसी के दौरान सेक्‍स करते वक्‍त न करें ये गलतियां..नहीं to हो सकती है जिंदगी भर के लिए, परेशानियाँ..पूरा पढ़े..")



राजपाल यादव ने 2010 में फिल्म 'अता पता लापता' के लिए 5 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था, कर्ज अदायगी के लिए जो चेक दिए थे वो बाउंस हो गए थे जिसके बाद मामला अदालत में चला, और अदालत ने राजपाल को दोषी करार दिया था. राजपाल यादव ने 3 से 6 दिसंबर 2013 तक जेल में चार दिन काटे थे, जिसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट की खंडपीठ ने उनकी अपील पर सजा निलंबित कर दी थी. राजपाल यादव मशहूर कॉमेडियन रहे हैं और उन्होंने 'भूलभुलैया' और 'चुपके चुपके' जैसी फिल्मों में अपनी कॉमेडी के जौहर दिखा चुके हैं. 47 वर्षीय राजपाल यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ है. 


1999 में राजपाल यादव ने 'दिल क्या करे' से बॉलीवुड करियर शुरू किया था. राजपाल यादव नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पास आउट हैं.  (Source & Credit goes to https://khabar.ndtv.com visit for more update ) दिन भर की बड़ी ख़बर की जानकारी के लिए यंहा विजिट करे: Big News और चाहे तो आप यंहा विजिट कर सकते है (सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी, हेल्थ-नुस्के, Home ) और साथ ही आप इसे BHARTI PEOPLE को FOLLOW भि कर सकते है..

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...