Tuesday, November 20, 2018

21 नवंबर से भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत, पूरी जानकारी पढ़िए और जानिए इसकी पूरी विवरण|

21 नवंबर से भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत, ये रहा पूरा शेड्यूल, देखिए कब-कहां होंगे मैच, पूरी जानकारी !
टीम इंडिया ने अपने घर में वेस्टइंडीज को बुरी तरह मात दी। पहले टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती। फिर वन-डे श्रृंखला 3-1 से अपने नाम की। अब 'ब्लू ब्रिगेड' का अगला लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया दौरा है।
सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर यानी बुधवार से होने जा रही है। इस दौरान भारत टी-20, टेस्ट और वनडे सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत गाबा में टी-20 से होगी।
इसके बाद 6 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट पर्थ, तीसरा मेलबर्न और आखिरी मैच अगले साल जनवरी में सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे का अंत वनडे सीरीज के साथ होगा।
21 नवंबर: ब्रिसबेन में पहला टी-20 (दोपहर 1:20)
23 नवंबर: मेलबर्न में दूसरा टी-20 (दोपहर 2:20)
25 नवंबर: सिडनी में तीसरा टी-20 (दोपहर 2:20)



चार टेस्ट मैच सीरीज का शेड्यूल

06-10 दिसंबर: एडीलेड में पहला टेस्ट (सुबह 6:30)
14-18 दिसंबर: पर्थ में दूसरा टेस्ट (सुबह 7:50)
26-30 दिसंबर: मेलबर्न में तीसरा टेस्ट (सुबह 6:00)
03-07 जनवरी: सिडनी में चौथा टेस्ट (सुबह 6:00)
तीन वन-डे मैच सीरीज का शेड्यूल
12 जनवरी: सिडनी में पहला वनडे (सुबह 8:50)
15 जनवरी: एडीलेड में दूसरा वनडे (सुबह 9:50)
18 जनवरी: मेलबर्न में तीसरा वनडे (सुबह 8:50)
सारे मैच भारतीय समयानुसार
ये होंगी टीमें
भारतीय टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, आर अश्विन,रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव , जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार



भारतीय टी-20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, कृणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और खलील अहमद
अधिक जानकारी के लिए यंहा विजिट करे: Click-On (' Source & Credit goes to This Visit here  विजिट फॉर more update) अगर आपने अभी तक इस Official site FOLLOW नहीं किया to तुरंत अभी Follow करे |

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...