Saturday, November 24, 2018

तो इसलिए मनाई जाती है गुरु-नानक जयंती 2018: तो आप भि जानना चाहते है तो यंहा पढ़िए,पूरी जानकारी,जब रोटी से निकला खून..

Guru Nanak Jayanti 2018: जब अमीर की रोटी से निकला खून, गुरु नानक जी ने ऐसे दिखाई असलियत..

Guru Nanak Jayanti 2018: विश्वभर में गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. इसे गुरु पर्व, गुरु पूरब और प्रकाश पर्व भी कहा जाता है. (लेकिन कभी आपलोग जानने की कोशिस नहीं कि..)
नई दिल्ली: Guru Nanak Jayanti 2018: विश्वभर में गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. इसे गुरु पर्व, गुरु पूरब और प्रकाश पर्व भी कहा जाता है. गुरु नानक देव सिखों के पहले गुरु थे और ऐसे गुरु जो न केवल सिखों में, बल्कि अन्य धर्मो के लोगों में भी उतने ही सम्माननीय रहे. एक बार भागो मलिक नामक एक अमीर ने गुरु नानक को अपने घर पर भोजन के लिए निमंत्रण दिया, लेकिन नानक जानते थे कि ये लोग गरीबों पर बहुत अत्याचार करते हैं, इसीलिए उन्होंने भागो का निमंत्रण स्वीकार नहीं किया और एक मजदूर के निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार कर लिया.


भागो ने इसे अपना अपमान समझा और उसने गुरु नानक को खूब खरी-खोटी सुनाई, अपमानजनक शब्द कहे, लेकिन नानक ने इसका बुरा न मानते हुए उससे कहा, "तेरी कमाई पाप की कमाई है, जबकि इस मजदूर की कमाई वास्तव में मेहनत की कमाई है."

यह सुनते ही भागो भड़क उठा और गुस्से में भरकर कहने लगा, "वास्तव में तुम अव्वल दर्जे के पाखंडी हो और नीच कुल के हो, तभी तो नीच कुल वालों का ही निमंत्रण स्वीकार करते हो."

( यह भि पढ़े: रात के समय डिनर में न शामिल करें ये चीज, देता है मोटापे को दावत... पूरी जानकारी, पढ़िए..)

गुरु नानक ने कहा, "भागो, मैं वह भोजन कदापि ग्रहण नहीं कर सकता, जो गरीबों का खून चूसकर तैयार किया गया हो."

भागो ने फुफकारते हुए पूछा, "मेरे स्वादिष्ट व्यंजनों से तुम्हें खून निकलता दिखाई देता है और उस मजदूर की बासी रोटियों से दूध?"


गुरु नानक ने कहा, "अगर तुम्हें विश्वास न हो तो स्वयं आजमाकर देख लो."

क्रोध से सराबोर घमंडी भागो ने अपने घर से स्वादिष्ट व्यंजन मंगवाए और नानक ने उस मजदूर के घर से बासी रोटी. तब नानक ने एक हाथ में भागो के स्वादिष्ट व्यंजन लिए और दूसरे में मजदूर के घर की बासी रोटी और दोनों हाथों को एक साथ दबाया.

(" यह भि पढ़े: अगर आप भि साबुन और टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते है, तो आपको भि हो सकती है जानलेवा बीमारी.. जल्दी पढ़िए पूरी जानकारी..)

यह नजारा देख रहे लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ गई, जब उन्होंने देखा कि मजदूर की बासी रोटी में से सचमुच दूध की धार निकल रही है, जबकि भागो के स्वादिष्ट व्यंजनों में से खून की धार.


यह देख भागो का अहंकार चूर-चूर हो गया और वह उसी क्षण गुरु नानक के चरणों में गिरकर क्षमा याचना करने लगा.(Source & credit goes to https://khabar.ndtv.com/ visit for more Update) अधिक जानकारी के लिए यंहा विजिट करे: HOME और BHARTI PEOPLE को अभी तुरंत FOLLOW करे: धन्यवाद.. www.bhartipeople.com

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...