Tuesday, November 27, 2018

बिहार के छपरा रेलवे स्टेशन पर मिली 16 इंसानी खोपड़ियां और 34 नरकंकाल.. Read here full details..

बिहार के छपरा रेलवे स्टेशन पर मिली 16 इंसानी खोपड़ियां और 34 नरकंकाल..

छपरा रेलवे स्टेशन से काफी संख्या में नरकंकाल मिले हैं और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. ( go to HOME )

छपरा: छपरा रेलवे स्टेशन से काफी संख्या में नरकंकाल मिले हैं और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक (रेलवे) तनवीर अहमद ने मंगलवार को बताया कि पूर्वी चम्पारण जिले के निवासी संजय प्रसाद (29) से नरकंकाल बरामद किए गए, जिसे जीआरपी की टीम ने छपरा जंक्शन से गिरफ्तार किया. अहमद ने बताया कि प्रसाद से 16 मानव खोपड़ी और 34 कंकाल बरामद किए गए. इसके अलावा उसके कब्जे से भूटान की मुद्रा, विभिन्न देशों के एटीएम कार्ड तथा एक विदेशी सिम बरामद किया गया.


पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान प्रसाद ने बताया कि उसने उत्तरप्रदेश के बलिया से इन कंकालों को खरीदा था और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी होते हुए भूटान जा रहा था. उन्होंने कहा कि प्रसाद संभवत: उस गिरोह का हिस्सा था जो हिमालयी देश में तांत्रिकों को नरकंकाल की आपूर्ति करते हैं. उसे जेल भेज दिया गया है और उसके सहयोगियों की तलाश के लिए जांच जारी है. (Go to Big NEWS Today)
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के पूरबस्थली शहर में पुलिस ने एक घर से 18 नरकंकाल जब्त किए थे. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. कालना के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नितिन सिंघानिया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के एक दल ने पूरबस्थली में नंदा कॉलोनी के एक घर पर छापा मारा और 18 कंकाल जब्त किए. उन्होंने बताया कि कंकाल आपूर्ति का अवैध कारोबार चलाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.


एसडीपीओ ने बताया कि तापस पाल और उसका सहयोगी मनोज विश्वास मानव कंकाल का अवैध कारोबार करते थे.  (इनपुट- भाषा से भी) (Source & Credit goes to https://khabar.ndtv.com please visit for more update) please visit for more Big News Today's , and also visit for more update please go to HOME , and Follow our Site BHARTI PEOPLE thank you visit again.

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...