Tuesday, October 30, 2018

WhatsApp पर बदलेगा चैटिंग का अंदाज, अगया नया फीचर, जानिए इसके बारे में,

WhatsApp पर बदलेगा चैटिंग का अंदाज, आगया, ये नया फीचर !

Facebook का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। अब व्हाट्सऐप ने यूजर की चैट को बेहतर बनाने के लिए ऐप में स्टीकर मुहैया करा दिए हैं। फिलहाल, यह फीचर अभी चुनिंदा यूजर्स के लिए है क्योंकि यह अभी एंड्रॉयड बीटा स्टेज में है। यदि आप भी स्टीकर्स फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंड्रॉयड फोन में बीटा 2.18.329 और iPhone को 2.18.100 वर्जन में अपडेट करना होगा। WhatsApp ने इसके अलावा ऐप में Stickers Store को भी इंटीग्रेट किया है। स्टीकर स्टोर में जाकर आप बिना किसी शुल्क के स्टीकर पैक को डाउनलोड कर सकेंगे। स्मार्टफोन में स्टीकर पैक डाउनलोड होने के बाद आप इनका इस्तेमाल WhatsApp Web पर भी कर पाएंगे।

चैट में स्टीकर का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले चैट बार में दिखाई दे रहे इमोजी बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको स्टीकर आइकन नजर आएगा। इसी के साथ आपको हिस्ट्री टैब भी शो होगा, यहां आपको वो सभी स्टीकर दिखाई देंगे जिनका इस्तेमाल आपने पहले किया होगा। इसके अलावा फेवरेट टैब है, इस टैब में आप उन स्टीकर को रख सकते हैं जो आपको पसंद हैं। फेवरेट टैब में रखने के लिए आपको स्टीकर का चयन करने के बाद स्टार आइकन पर क्लिक करना होगा।

स्टीकर पैक को डाउनलोड करने के लिए आपको All Stickers टैब में जाएं और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। My Stickers टैब में आपको वो सभी स्टीकर्स दिखाई देंगे जिन्हें आपने डाउनलोड किया है। स्टोर में मौजूद स्टीकर्स के अलावा यदि आप और स्टीकर्स को डाउनलोड करना चाहते हैं तो All Stickers टैब के नीचे दिखाई दे रहे Get More Stickers पर क्लिक करें। आप चाहें तो मॉय स्टीकर टैब में जाकर स्टीकर पैक को डिलीट भी कर सकते हैं। अगर आपको व्हाट्सऐप वेब पर स्टीकर्स दिखाई ना दें तो आप ब्राउजर की cache फाइल को क्लीन करें और फिर वेबपेज को रीलोड करें।

स्टीकर पैक का इस्तेमाल करने के लिए आप चाहें तो गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम या फिर एपीके मिरर साइट से APK फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। WABetaInfo रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन के लिए फीचर को धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है। बता दें कि यह फीचर iOS 7.0 औ इससे ऊपर के वर्जन पर काम करेगा

आपकी राय
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें।( The information and credit goes to Khabar ndtv https://gadgets.ndtv.com/  You can visit here,)
for more Details please visit here and get more information. Thank You.

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...