Friday, October 19, 2018

UP(उत्तर-प्रदेश) में भर्ती 56880 पदों पर| जल्दी करो! भर्ती की प्रकिर्या शुरू होने वाली है|

पुलिस में होंगी 56,880 भर्तियां
| योगी सरकार ने दिया दशहरे का तोहफा: 1 नवंबर से शुरू होगी प्रक्रिया, जुलाई तक होगी संपन्न अमर उजाला ब्यूरो

51216 सिपाहियों के लिए
बंदीरक्षक के 36 38, माउंटेन पलिस के 102 पद । लखनऊ। योगी सरकार ने दशहरे का 30 नवंबर तक आवेदन
बंदीक्षक के 3012 पद पुरुषों व 626 पद महिलाओं तोहफा देते हुए पुलिस के 56880 इनमें 32 हजार नागरिक ।
के लिए आवेदन 5 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच होंगे।
ऑनलाइन परीक्षा 8 व 9 जनवरी को होगी। जुलाई । पुलिस, 19216 पीएसी के पद | पदों पर भर्ती का कार्यक्रम बृहस्पतिवार होंगे। नागरिक पुलिस के 20
अंत तक परिणाम घोषित होंगे। माउंटेन पुलिस के लिए को जारी कर दिया। सिपाही, बंदीरक्षक,
फीसदी पद महिलाओं के लिए। खाली 102 पदों पर भी इसी अवधि में भर्ती प्रक्रिया संपन्न होगी। फायरमैन के लिए भर्ती 1 नवंबर से शुरू
यानी 6400 पद महिलाओं व होगी और अगले वर्ष जुलाई के अंत ।

| 25600 पद पुरुषों के लिए।
फायरमैन के 1924 पद, ऑनलाइन परीक्षा 10 जनवरी को तक चलेगी। प्रमुख सचिव गृह अरविंद होंगे। 1 नवंबर से 30 नवंबर । 5 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच फायरमैन के 1924 पदों पर भी कुमार ने बताया कि डीजीपी की ओर तक आवेदन करना होगा। 4 व आवेदन लिए जाएंगे। ऑनलाइन परीक्षा 10 जनवरी को होगी। परिणाम से यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड।
5 जनवरी को ऑनलाइन परीक्षा जुलाई के अंत तक घोषित होंगे। भर्ती बोर्ड के पास 1679 पदों का
होगी। जून के तीसरे सप्ताह तक । को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
ही प्रस्ताव लंबित है। प्रमुख सचिव गृह ने डीजी फायर सर्विसेज को
परिणाम घोषित होंगे। | 2018 में अर्हता से बाहर वालों
शेष 245 पदों के लिए भी प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है। को भी मौका : प्रमुख सचिव गृह ने
18 से वर्ष की आय आवेदन 18 से 22 300 अंकों की लिखित परीक्षा, माइनस मार्किंग भी बताया कि सरकार ने वर्ष 2017 में
3 वर्ष की आयु वाले ।
| 300 अंकों की लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि हर वर्ष 30
सामान्य हिंदी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, इनार सिपाहियों की भर्ती होगी। वर्ष सकगे। उम्र की गणना 1 जुलाई 2018 स होगा। मानसिक अभिरूचि एवं तार्किक क्षमता के प्रश्न होंगे। | 2017 में कोई भर्ती नहीं हुई, इसलिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट होगी। एक पद के लिए।
माइनस मार्किग भी होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों के ऐसे अभ्यर्थी जो 2017 में अर्हता पूरी कर एक से अधिक बार आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
दस्तावेज का सत्यापन होगा। फिर शारीरिक परीक्षा रहे थे और 2018 में बाहर हो गए, | >> नौ महीने में पूरी कवायद करना।
होगी। पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किमी व महिलाओं उन्हें इस भर्ती में मौका दिया जाएगा।
को 14 मिनट में 2.4 किमी दौड़ पूरी करनी होगी।
डाउनलोड करने के लिए यंहा विजिट करे: click-hare
अधिक जानकारी के लिए अप यंहा विजिट करे: please Click-On
अगर अपने अभी तक इस चैनल को SUBSCRIBE नहीं किया है तो अभी तुरंत इसे SUBSCRIBE करे धन्यवाद|

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...