Tuesday, October 30, 2018

NASA ने किया सबसे बड़ा खोज, अब इंशान रहेंगे मंगल गृह पर, पूरी जानकारी पढ़िए.

NASA ने कर दिया वो काम, जिसने कभी नहीं सोचा,मंगल गृह पर अब रहेंगे इंशान!

NASA ने मंगल मिशन के लिए 'सुपरसोनिक' पैराशूट का किया परीक्षण, बनाया विश्व रिकॉर्ड, 
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के मंगल मिशन 2020 (Human Mission To Mars) के लिए तैयार 'सुपरसोनिक पैराशूट' ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
वाशिंगटन: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के मंगल मिशन 2020 (Human Mission To Mars) के लिए तैयार 'सुपरसोनिक पैराशूट' ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है. नासा के मुताबिक रॉकेट लॉन्च होने के बाद यह पैराशूट सेकंड के चालीसवें हिस्से में एक्टिव हो गया और 37 हजार किलो भार को रखकर विश्व रिकॉर्ड बनाया. नासा के अत्यंत महत्त्वाकांक्षी 2020 मंगल मिशन में यह सुपरसोनिक पैराशूट महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिसमें यह रोवर को मंगल ग्रह के सतह पर उतारने (लैंडिंग) का काम करेगा.



यह भी पढ़ें : नासा का अंतरिक्ष यान पहुंचेगा कुईपर बेल्ट के सर्वाधिक दूर स्थित पिंड तक

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि 17.7 मीटर लंबे ब्लैक ब्रेंट IX साउंडिंग रॉकेट के लॉन्च होने के महज दो मिनट से भी कम समय में उसका एक पेलोड अलग हो गया और पृथ्वी के वायुमंडल से होते हुए वापस आ गया. बयान में कहा गया कि जब विमान में रखे सेंसर ने निर्धारित किया कि पेलोड उपयुक्त ऊंचाई (38 किलोमीटर ऊंचाई) और मैक नंबर 1.8 तक पहुंच गया है, तो पेलोड ने पैराशूट तान दिया. एक सेकंड के चार बटे दसवें हिस्से के भीतर यह पैराशूट पूरी तरह से फैल गया.


नासा के मुताबिक, इस आकार वाले पैराशूट के खुलने की गति के हिसाब से देखा जाए तो यह इतिहास की सबसे तेज प्रक्रिया थी. यह पैराशूट नायलोन, टेकनोरा और केवलर फाइबर से बनाया गया है. जेट प्रोपल्सन लेबोरेटरी (जेपीएल) कर एडवांस्ड सुपरसोनिक पैराशूट इंफ्लेशन रिसर्च एक्सपेरिमेंट (एस्पायर) परियोजना की एक श्रृंखला में साउंडिंग रॉकेटों का परीक्षण किया जा रहा है, जो मंगल 2020 मिशन पर इस्तेमाल किए जाने वाले पैराशूट को तैयार कर रहा है. नासा मंगल 2020 अभियान के तहत भारी उपकरणों को मंगल पर उतारेगा, जिसमें इस पैराशूट का इस्तेमाल किया जाएगा. 
special Thanks for NDTV khabar ( https://www.ndtv.com/ )Official Website And Credit goes as well. Visit for more information Clcik Here 

1 comment:

  1. Jrnews.net offers global political news as well as breaking Indian political news. This means, you will get political, business, sports news, and a plethora of other related news items from all over the world.
    latest news in hindi

    ReplyDelete

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...