Monday, September 17, 2018

MCA कोर्स क्या है?कैसे करते है?कितना कमाते? जानिए पूरी जानकारी|

MCA कोर्स क्या है?कैसे करते है?कितना कमाते? जानिए पूरी जानकारी|

नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज के समय में Education System कितनी जगह बदल चुकी है और हम जानते हैं आज का समय Technology का समय है और अगर हम टेक्नोलॉजी के माध्यम से आगे बढ़ाना चाहते हैं तो हमें अपने आप को हमेशा टेक्नोलॉजी के साथ जोड़े रखना पड़ता है दोस्तों हम आपको बता दें उसी में से एक है MCA कोर्स जो हमें टेक्नोलॉजी के तरफ आगे बढ़ने में मदद करता है दोस्तों हमें बहुत सारे लोग पूछते हैं MCA कोर्स करना सही है या गलत| पहली बात तो यह है गलत बोल कर ऐसी कोई चीज नहीं होती है अगर कोर्स की बात की जाए जो लोग टेक्नोलॉजी के माध्यम से आगे बढ़ना चाहते हैं वह अपने आप को टेक्नोलॉजी के साथ जोड़े रखना चाहिए और अगर कोई किसी दूसरी चीज में आगे बढ़ना चाहते हैं तो वह वो चीज में आगे बढ़ेंगे. दोस्तों MCA (Master in Computer Application) कोर्स एक ऐसा कोर्स है जो हमें टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ता है. दोस्तों यह कोर्स करने के लिए कुछ एक Requirement होती है जिसे हमें जानना पड़ता है तो चलिए हम आपको बता देते हैं एम सी ए कोर्स करने के लिए आपको कौन-कौन सी चीजों का ध्यान रखना चाहिए. पहली बात तो यह है अगर आप कंप्यूटर कोर्स में रुचि रखते हैं तभी आप इस में दाखिला लें नहीं तो आपको बाद में बहुत सारी परेशानियां हो सकती है. MCA कोर्स Details:-
1.Course -: MCA (Master in Computer Application) इस कोर्स को कोई भी कर सकता है यह कोर्स टेक्नोलॉजी के माध्यम से आगे बढ़ाने में आपकी मदद करता है. जो Computer Science से जुड़ा हुआ है.
Eligibility:- MCA कोर्स करने के लिए आपको Graduation होना बहुत जरूरी है. क्योंकि MCA course डिग्री का कोर्स होता है अगर b.tech की बात करें तो MCA कोर्स इसके बराबर होता है. आप ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से कर सकते हैं चाहे वह Commerce , Arts हो या Science. लेकिन हो सकता है अगर आप आर्ट्स के विद्यार्थी हैं एम सी ए कोर्स में दाखिला लेने में परेशानी हो सकती है लेकिन आपको फाइनली इस में दाखिला मिल जाती है क्योंकि कुछ कॉलेज में आर्ट्स के विद्यार्थियों को नहीं लेती है. और जो लेती है उनकी कुछ रिक्वायरमेंट होती है. जिसे आप को फॉलो करनी पड़ती है.
Duration:- MCA कोर्स की बात करें इसमें आपको 3 साल का समय लगता है जो आपको ग्रेजुएशन के बाद इस में दाखिल देना पड़ता है. उसके बाद आपको 3 साल तक MCA कोर्स में पढ़ाई करनी पड़ती है.
Fee Offered :- अगर MCA कोर्स की बात करें तो आपको लगभग 300000 से लेकर 600000 तक होती है लेकिन दोस्तों यह कॉलेज के ऊपर डिपेंड करता है MCA कोर्स की फीस कितनी होगी. तो आप अगर MCA में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपको उसके कॉलेज के बारे में अच्छी तरीका से इंक्वायरी करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है दाखिला लेने से पहले उस कॉलेज के बारे में अच्छी तरीके से जान लें अभी आप उसमें जाकर एडमिशन ले नहीं तो बहुत से ऐसे कॉलेज होते हैं जिनका रेपुटेशन बहुत ज्यादा खराब होता है जिसमें आपको बाद में जाकर बहुत ज्यादा परेशानी हो सकती है कुछ कॉलेज तो बंद भी किए जा चुके हैं तो आप एडमिशन लेने से पहले चीजों को समझने और परख लें तभी दाखिला दें. क्योंकि यह आपका भविष्य का सवाल है. अगर सालाना देखा जाए तो हर साल लगभग आपको 40 से लेकर 60 हजार रूपए तक पैसे लगते हैं.
Course Type :- दोस्तों अगर course Type की बात की जाए तो MCA कोर्स 2 तरीके से किया जा सकता है पहला Regular mode जहां से आप इस कोर्स को कर सकते हैं जहां इसकी फीस लगभग 300000 से 600000 तक हो जाती है जो आपको रेगुलर मोड पर पढ़ाई होती है और दूसरा Distance mode
जहां से आप कर सकते हैं लेकिन इन दोनों में फर्क होता है अगर देखा जाए रेगुलर मोड से पढ़ाई करना ज्यादा अच्छा होता है तो अगर आपके पास समय है तो आपको रेगुलर मोड से ही पढ़ाई करनी चाहिए क्योंकि डिस्टेंस मोड से पढ़ाई करना आपको बाद में कुछ एक परेशानी हो सकती है क्योंकि अगर आप किसी तरह का सरकारी फॉर्म भरते हैं या फिर इंटरव्यू के दौरान प्राइवेट कंपनी में जाते हैं तू कुछ कंपनी का रिक्वायरमेंट रेगुलर मोड क्या होता है जो डिस्टेंस मोड को नहीं लेती है लेकिन अगर देखा जाए तो अगर आपके पास समय नहीं है तो आप डिस्टेंस मोड से कर सकते हैं हो सकता है आप कहीं काम करते हो या फिर किसी और चीज के बारे में कर रहे हो जिससे आप को समय नहीं मिलता हो जिसके वजह से आपकी मजबूरी हो डिस्टेंस कोर्स करने में तो इस क्वेरी को आप कंपनी को बता सकते हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो अगर आप डिस्टेंस से करना चाहते हैं तो आपको IGNOU से ही करनी चाहिए क्योंकि यह सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त है भारत का सबसे नंबर 1 यूनिवर्सिटी है तो अगर आप करना चाहे तो IGNOU से ही कर सकते हैं. तो यही Distance Mode और Regular Mode में यही फर्क होते हैं.
Starting salary offered : दोस्तों MCA कोर्स करने के बाद बहुत से लोगों को यह मन में होता है अगर हम यह कोर्स करते हैं तो हमें सैलरी कितनी मिल सकती है बहुत से लोगों को मन में यह इच्छा होती है और इसके बारे में जानना चाहते हैं तो दोस्तों हम आपको बता दें अगर आप एमसीए कोर्स करते हैं और कोर्स करने के दौरान अगर आपका माल अच्छा आता है तो आपको अच्छा पैकेज मिल सकता है बस शर्त यह होता है कि अगर आप MCA कोर्स को अच्छी तरीके से पढ़े हैं तो आपको लगभग 20000 से लेकर 40000 रूपए हर महीने तक आपको प्रेशर के तौर पर पैसे मिल सकते हैं लेकिन आपको किस में इंटरेस्ट होना चाहिए जिसे आप आने वाले कुछ समय में आप एक अच्छे प्लेटफार्म पर पहुंच सके तो दोस्तों अगर आप एमसीए कोर्स को करते हैं तो इस पोस्ट को बहुत ही अच्छी तरीके से पढ़ाई करें क्योंकि यही कोर्स आपका भविष्य तय करेगा. सबसे जरूरी बात यह है कि अगर आप एमसीए कोर्स करते हैं उससे पहले आपको इसमें इंटरेस्ट होना चाहिए जिससे आने वाले समय में सारी चीजें अच्छी तरीका से हो सके. क्योंकि यही कोर्स आपकी सारी चीजें तय करेगा.
Advance Courses: MCA कोर्स करने के बाद आपको यह पता होना चाहिए MCA कोर्स B.tech, M.com या फिर M.Sc के बराबर होती है इसका मतलब यह सभी कोर्स अपने आप में एक ही लेवल की डिग्री क्या होती है.
Employment opportunities:- दोस्तों अगर Employment opportunities की बात की जाए बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता होगा MCA कोर्स करने के बाद उन्हें कहां opportunities मिल सकती है. किस तरह के कंपनी में वह काम कर सकते हैं किस डिपार्टमेंट में काम कर सकते इस तरह के सवाल उनके मन में आते हैं तो दोस्तों हम आपको बता दें MCA कोर्स करने के बाद आप चाहे तो System analyst, Technical engineer, Web designer & developer. के तौर पर आप काम कर सकते हो अगर देखा जाए तो इस प्लेटफार्म पर आप चाहें बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि यह डिपार्टमेंट टेक्नोलॉजी के साथ जुड़ा हुआ है जिसमें MCA आते हैं दोस्तों कोर्स करना है अपने आप में बहुत बड़ी कोर्स करने के बराबर होती है.
तो दोस्तों ये थी पूरी details जो MCA के बारे में थिस अगर अप चाहे तो इसमें दाखिला ले सकते है . बस दाखिला लेने से पहले आपको ऊपर दिए हुए साडी जानकारी को अछि तरह से पढ़ ले. धन्यवाद.

दोस्तों अधिक जानकरी के लिए यंहा विजिट करे: click here
YouTube चैनल के साथ जुड़ने के लिए यंहा विजिट करे: click here



No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...