Monday, September 10, 2018

बिहार सरकार के तरफ से निकाली गई| Executive Assistant बिना किसी परीछा|

बिहार सरकार के तरफ से निकाली गई| Executive Assistant बिना किसी परीछा|



बिहार सरकार बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम भारत एवं बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 से संबंधित कार्यों के क्रियान्वयन मैं सहायता प्रदान करने अन्य कार्यालयों में आवश्यकता के आधार पर एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के पद पर संविदा पर नियोजन नार्थ पैनल निर्माण किया जाना है जिसके लिए भारतीय नागरिकों से नवादा जिले हेतु ऑनलाइन आवेदन किए जाते हैं इसका पूरा विवरण आपको नीचे दिए गए|

न्यूनतम योग्यता: आवेदक की शैक्षिक योग्यता सरकार द्वारा मान्यता एवं न्यूनतम मैट्रिक तथा उसे कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम एम एस एक्सेल एम एस पावर प्वाइंट जानकारी होना अनिवार्य है
उनके पास निम्न हार्डवेयर होना चाहिए जिसका उपयोग उन्हें नियोजन के कार्यालय में करना पड़ेगा|

वेतन: नियोजित होने पर अभ्यार्थी को प्रतिमाह पुल 11345 रुपए राशि दी जाएगी |
नियुक्ति अवधि: नियोजन 1 वर्ष के लिए होगी एवं आवश्यकतानुसार तथा सेवा संतुष्टि के आधार पर इसे बढ़ाई जा सकेगी|
पेनल वैधता : पैनल की वैद्यता फाइनल प्रकाशन 3 वर्ष तक होगी.
चयन का आधार: जिला स्तर पर प्राप्त आवेदनों के आधार पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन कमेटी द्वारा पैनल तैयार किया जाएगा जिसे नियमानुसार आदर्श आरक्षण रोस्टर के अनुरूप करवाई की जाएगी |
आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया: आवेदन का लिंक जिला के वेबसाइट https://nawada.nic.in पर उपलब्ध है जिसे ऑनलाइन भरा जाना है तो आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर अपना आदतन फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना होगा | आवेदन पत्र में वर्णित सभी कागजातों दस्तावेजों की मूल प्रति एक छाया प्रति काउंसेलिंग के समय बुलाए जाने पर प्रस्तुत करना होगा |
. आवेदन ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 29.09.2018 के शाम 5:00 बजे तक रहेगी |
download pdf : click here
aधोहस्थाचारी को अधिकार होगा की बिना कोई कारण बताएं चरण प्रक्रिया को
किसी भी समय रद्द कर दें |
for more information: click
for youtube channel: click here

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...