Sunday, September 16, 2018

BCA कोर्स क्या है ? कैसे करते है? करने के बाद कितना कमाते है. पूरी जानकारी!

BCA कोर्स क्या है ? कैसे करते है? करने के बाद कितना कमाते है. पूरी जानकारी!

नमस्कार दोस्तों आज के समय में अगर एजुकेशन की बात की जाए हमारी जिंदगी की शुरुआत यहीं से होती है और यह हमारे जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण भाग है दोस्तों अगर पढ़ाई की बात करें दसवीं तक सभी लोग एक जैसा पढ़ाई करते हैं उसके बाद 11वीं में जाकर हमें फैसला लेना होता है कि हमें कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए बहुत से विद्यार्थी और समझ नहीं आ पाता है कि हमें आगे जाकर किस विषय को लेना चाहिए दोस्तों अगरस्कोप की बात की जाए तो हमें जादा जो हमारे पास 3 सुब्स्जेक्ट होते हैं जो आर्ट्स कोम्मेर्स और साइंस होती है जिसमें साइंस सबसे ज्यादा डिमांड की जाती है तो दोस्तों अगर आप अपने लाइफ को एक अच्छे प्लेटफार्म पर देखना चाहते हैं के लिए साइंस सब्जेक्ट होना ज्यादा इंपॉर्टेंट होता है और मैं आपको बता दूं साइंस एक ऐसा विषय है जो आपको किसी भी तरफ मोड़ सकता है इसका मतलब यह है साइंस सब्जेक्ट लेने के बाद आप किसी भी विभाग में जा सकते हैं अनुभव की बात की जाए तो अगर आप कम से कम 11वीं 12वीं में आपको साइंस सब्जेक्ट लेना चाहिए उसके बाद आप चाहें तो कॉमर्स या आर्ट्स भी ज्वाइन कर सकते हैं ग्रेजुएशन के लिए लेकिन कम से कम 11वीं और 12वीं में आपको साइंस सब्जेक्ट लेना चाहिए जिससे आपका नॉलेज हमेशा बढ़ती रहे लेकिन हर एक विद्यार्थी को पॉसिबल नहीं हो पाता है क्योंकि वह साइंस में कमजोर होते हैं तो यह विद्यार्थी के ऊपर डिपेंड करता है विवाह कौन सा सब्जेक्ट को चूस करें तो खैर दोस्तों आज हम आपको BCA कोर्स के बारे में बता देना चाहते हैं की BCA कोर्स की अगर बात की जाए इसका पूरा नाम होता है Bachelor of Computer Application तो बहुत से लोग यह नहीं समझ पाते BCA कोर्स हमें कैसे करना है कब करना है सैलरी पैकेज कितनी मिलती है और भी बहुत सारे इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको उसके बारे में पूरा विवरण देने वाले हैं:-


तो दोस्तों जैसा आपको पता चल ही गया ए बी सी ए का Full Form होता है Bachelor of Computer Application.
Eligibility & Requirement: दोस्तों अगर आप BCA करना चाहते हैं तो बीसीए कोर्स करने के लिए आपको Minimum qualification 10+2 पास होना बहुत ज्यादा जरूरी है दोस्तों हम आपको बता दें अगर आप Commerce और Science से हैं तो आपको बीसीए कोर्स में दाखिला आसानी से मिल जाती है लेकिन अगर आप Arts से जुड़े हुए हैं तो आपको BCA कोर्स में दाखिला लेना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन आप जाना तो इस में एडमिशन ले सकते हैं क्योंकि Arts के Students को कुछ कॉलेजों में एडमिशन नहीं मिल पाती है क्योंकि उनका Requirement Commerce या Science होना जरूरी होता है लेकिन आपको BCA कोर्स में दाखिला आसानी से मिल जाती है.

Duration : दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं किसी भी कोर्स को करने के लिए उसका कुछ टाइम ड्यूरेशन होता है जो यह डिसाइड करते हैं कि उस कोर्स को करने में कितना ज्यादा समय लगेगा तो अगर आप किसी कोर्स में एडमिशन लेने जाते हैं तो आपको पता हो जाता है रेस कोर्स में एडमिशन लेने के बाद आपको इस कोर्स के लिए कितना ज्यादा समय लगेगा. ठीक उसी तरह अगर BCA कोर्स के बाद की जाए. तो BCA कोर्स में आपको 3 साल का पूरा समय लगता है. दोस्तों आपके मन में एक सवाल बनती होगी कि अगर BCA कोर्स में 3 साल का समय लगता है जो Graduation करने में भी आपको 3 साल लगता है. तो हम आपको बता दें की BCA कोर्स Equivalent होता है Graduation का तो अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो BCA कोर्स एक Graduation का कोर्स होता है. Graduation में आप किसी एक Subject में आपको ऑनर्स करना पड़ता है. लेकिन BCA कोर्स में आपको Bachelor Degree Provide की जाती है computer application में. अगर आप BCA कोर्स किए हुए हैं तो आप किसी भी Graduation Requirement के government फॉर्म को आसानी से भर सकते हैं. इसमें आपको किसी भी तरह का कंफ्यूजन होने का जरूरत नहीं है क्योंकि BCA कोर्स Graduation का कोर्स होता है. जो आपको computer Application का Degree provide करती है.
Fee Offered:- दोस्तों अगर Fee Offered की बात की जाए बहुत से विद्यार्थियों के मन में यह सवाल उठता होगा BCA करने के लिए कितने Fees लगते हैं. तो हम आपको बता दें. की BCA कोर्स करने के लिए अगर approx की बात की जाए तो लगभग 1.5 लाख से लेकर 5 लाख तक तक पैसे लग सकते हैं. दोस्तों यह डिपेंड करता है College के ऊपर. अगर कॉलेज बहुत ही ज्यादा रेपुटेशन है वहां की Fees बहुत ही ज्यादा होती है लेकिन आपको कॉलेज के द्वारा Fees Offers भी प्रोवाइड की जाती है.
Course Type:- दोस्तों अगर Course Type की बात की जाए तो Bca कोर्स करने के लिए आपके पास 2 तरीके होते हैं पहला तरीका कि आप Regular mode  से इसे कोर्स को कर सकते हैं और दूसरा तरीका आप इसे Distance mode कर सकते हैं तो आपके मन में एक सवाल उठता होगा इन दोनों में फर्क क्या है तो हम आपको बता दें कि अगर आप BCA Course को Regular mode से करते हैं तो आपको इसे कॉलेज से कर सकते हैं जो रेगुलर मोड पर होती है जो आपके शहर में उपलब्ध होती है और इसकी फीस भी अधिक होती है लेकिन दोस्तों अगर Distance mode की बात की जाए तो यहां आपको कॉलेज जाने की जरूरत नहीं पड़ती सिर्फ जो जरूरत की चीजें होती है उसे फॉलो करने के लिए खानी पड़ती है अब दोस्तों डिस्टेंस मोड कोर्स कि College की बात की जाए तो तब से Top College है IGNOU जहां से आप इसे कर सकते हैं दोस्तों मैं आपको बता दूं कि अगर आप डिस्टेंस से करना चाहते हैं तो आप IGNOU ही ज्वाइन करें क्योंकि अगर आप दूसरे डिस्टेंस मोड के College को ज्वाइन करते हैं तो उसकी Value बहुत ही कम हो जाती है लेकिन IGNOU की वैल्यू बहुत ही ज्यादा होती है क्योंकि यह सरकार के द्वारा इसे मान्यता प्राप्त है जिसे आप इंदिरा गांधी(Indira Gandhi) के नाम से जान सकते हैं.
Starting salary offered:- बहुत से विद्यार्थियों को मन में यह सवाल उठता होगा BCA कोर्स करने के बाद हमारी शुरुआती Salary कितनी हो सकती है तो हम आपको बता दूं दोस्तों BCA कोर्स करने के बाद कि अगर Average Salary की बात की जाए तो यह लगभग 15000 से लेकर 25000 तक की SALARY आपको मिल सकती है. दोस्तों एक बात तो साफ़ है कि आपकी सैलरी आपकी Qualification के ऊपर नहीं बल्कि आप की टैलेंट के ऊपर Depend करती है. लेकिन फिर भी विद्यार्थियों को सैलरी के बारे में जानना बहुत ही अच्छा लगता है जिसके बारे में हमने आपको बता दी.
Advance Courses :- BCA कोर्स करने के बाद आप चाहें तो MCA कोर्स मैं एडमिशन ले सकते हैं जो आपको B.Tech कोर्स करने के लगभग बराबर होती है. दोस्तों MCA कोर्स(Master of Computer Application) जो B.Tech की Equivalent होता है. तो इसका मतलब यह है दोस्तों कि अगर आप B.Tech करना चाहते थे. और किसी कारणवश आप B.Tech नहीं कर पाए तो आप चाहे तो BCA कोर्स करने के बाद MCA कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं जो B.Tech कोर्स के बराबर होती है.
Similar Course:- दोस्तों BCA कोर्स की अगर बात की जाए तो यह कोर्स Graduation का कोर्स होता है जो आपको Degree provide करती है कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए. और यह कोर्स B.Com, B.Sc कोर्स के बराबर होती है.
Employment opportunities:- तो दोस्तों अब हम बात करते हैं BBC कोर्स करने के बाद आपको किस जगह पर opportunities मिल सकती है. दोस्तों अगर आप चाहें Software Engineer, Software Tester, Project Manager के तौर पर आप काम कर सकते हैं.
:- दोस्तों अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं आप हमारे को Official You-tube चैनल को SUBSCRIBE कर सकते हैं.

अधिक् जानकारी के लिए यंहा विजिट करे: click here
Visit for our YouTube channel: Click Here

3 comments:

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...