Monday, August 27, 2018

आईटीआई में प्‍लंबर, वेल्‍डर में ट्रेनिंग भर्ती# ITI प्लम्बर, और वेल्डर को लेकर बड़ा एलान !

आईटीआई में प्‍लंबर, वेल्‍डर में ट्रेनिंग भर्ती 
   ITI प्लम्बर, और वेल्डर को लेकर बड़ा एलान !


सरधना, हस्तिनापुर और खरखौदा राजकीय आईटीआई में प्लम्बर, वेल्डर और ड्रेस मेकिंग सहित आठ ट्रेड में रिक्त 266 सीटों पर सीधे प्रवेश का मौका का है। नए छात्र पंजीकरण कराकर जबकि पहले से पंजीकृत छात्र रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश ले सकते हैं। छात्रों के लिए हस्तिनापुर आईटीआई में सर्वाधिक मौके हैं। पूरे प्रदेश में डिजिटल फोटोग्राफी के एक मात्र कोर्स के लिए खरखौदा आईटीआई में प्रवेश लिया जा सकता है।
रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए पहले से पंजीकृत और नए छात्रों के लिए यह व्यवस्था लागू हो गई है। जो छात्र रिक्त सीटों पर प्रवेश लेना चाहते हैं वे www.scvtup.in पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। प्रिंसीपल पीपी अत्री के अनुसार इस वेबसाइट पर नए एवं पहले से पंजीकृत छात्र दोनों के विकल्प मौजूद हैं। छात्र इस प्रक्रिया को पूरी करते हुए संबंधित ट्रेड में उपलब्ध सीटों में प्रवेश ले सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 26 अगस्त तक करना होगा। रिक्त सीटों पर सर्वाधिक मौका महिलाओं के लिए है। पेंटर जनरल और वेल्डर ग्रुप बी में हैं जबकि बाकी ट्रेड ग्रुप ए में हैं। पेंटर जनरल और इंफोर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटीनेंस (आईटीईएसएम) दो वर्ष के हैं और बाकी ट्रेड केवल एक वर्ष के।

यंहा आप विजिट करके सारी इनफार्मेशन मिल साक्ति है||

आईटीआई में प्‍लंबर, वेल्‍डर में ट्रेनिंग भर्ती 

https://www.youtube.com/channel/UCcbqUceZcG05hA2u5hypW3g/videos
   ITI प्लम्बर, और वेल्डर को लेकर बड़ा एलान !

No comments:

Post a Comment

Apply now for jobs for 12th grade graduates.

  Apply now for jobs for 12th grade graduates. Nuclear Power Corporation India Ltd (NPCIL) has issued a call for applications (NPCIL Rec...